Bhopal News: राजधानी भोपाल में पात्रा पुल के पास आरा मशीनों में भीषण आग लग गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची गई हैं. आग बुझाने की कोशिश की जा रही है. वहीं आग के कारण भारत टॉकीज इलाके की बिजली बंद कर दी गई है.
20 से ज्यादा फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची
आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड क 20 से ज्यादा गाडियां मौके पर पहुंची हैं और आग बुझाने की कोशिश में जुटी हुई हैं. हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. गनीमत ये रही कि अभी तक जनहानि की कोई सूचना नहीं है.
एक तरफ का रेलवे ट्रैक बंद
वहीं आग के कारण रेलवे ने एक तरफ का ट्रैक बंद कर दिया है. सिग्नल भी बंद कर दिए हैं. पुलिस मदद से ट्रेन को दूसरे ट्रैक से निकाला जा रहा है. आग लगने के कारण मुंबई से दिल्ली जाने वाली गाड़ियों पर असर बड़ेगा.
आग से 2 करोड़ का नुकसान
पात्रा पुल के पास लगी आग से काफी नुकसान हो गया है. आग से 6 कारखाने और कई मशीनें जल गई हैं. बताया जा रहा है कि अभी तक 2 करोड़ से ज्यादा का माल जलकर खाक हो गया है.
