Vistaar NEWS

MP News: मऊगंज में 8 महीने तक बंधक बनाकर नाबालिग से करता रहा दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी सलमान को गिरफ्तार किया

Symbolic picture.

सांकेतिक तस्वीर.

Input- लवकेश सिंह

MP News: मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में लापता नाबालिग लड़की को पुलिस ने 8 महीने बाद ढूंढ लिया है. नाबालिग को सलमान नाम का आरोपी बहला-फुसलाकर भगा ले गया था. इसके बाद वो 8 महीने तक नाबालिग के साथ ज्यादती करता रहा. पुलिस ने नाबालिग को बरामद करने के साथ ही दुराचार करने वाले मुख्य आरोपी को दबोचते हुए न्यायालय में पेश किया. यहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया. यह पूरी कार्रवाई पुलिस अधीक्षक मऊगंज दिलीप सोनी के निर्देशन में की गई है.

सीसीटीवी फुटेज और टेक्नॉलजी की मदद से आरोपी को पकड़ा

जानकारी के अनुसार, 17 मार्च 2025 को लौर थाना इलाके में 17 वर्षीय नाबालिग की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. पुलिस ने अपराध क्रमांक 88/25 दर्ज कर धारा 137(2) भारतीय न्याय संहिता के तहत जांच शुरू कर दी थी. लगभग 8 महीने तक लगातार तकनीकी विश्लेषण, सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन और मुखबिर तंत्र की मदद से पुलिस युवती की तलाश में जुटी रही.

विवेचना के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि गुमशुदा लड़की रीवा शहर में देखी गई है. सूचना की पुष्टि होने के बाद 22 नवंबर को लौर पुलिस की टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए युवती को सुरक्षित बरामद कर लिया.

पीड़िता ने सुनाई आपबीती

पूछताछ के दौरान नाबालिग ने बताया कि इब्राहिम उर्फ सलमान खान (25 वर्ष) उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया था और लंबे समय तक उसका दुराचार करता रहा. पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपी पर धारा 96, 64(2)M, 115(2) भारतीय न्याय संहिता के तहत गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया.

आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया

लौर पुलिस ने दबिश देकर आरोपी इब्राहिम उर्फ सलमान खान को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से वह पिकअप वाहन भी जब्त किया गया जिससे वह नाबालिग को अपने साथ ले गया था. गिरफ्तार आरोपी को कड़ी सुरक्षा के बीच न्यायालय ले जाया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया.

ये भी पढे़ं: MP News: मऊगंज में ‘खुली गुंडई’, चलती बस पर लाठी-डंडों से हमला, बदमाशों के दुकानों में तोड़फोड़ करने का Video

Exit mobile version