MP News: मध्य प्रदेश के भोपाल में हनी ट्रैप का मामला सामने आया है, जहां नगर निगम कर्मचारी हनी ट्रैप में फंसने के कारण आत्महत्या कर ली. हालांकि युवक के मोबाइल से जो चैटिंग मिली है, उससे अनुमान लगाया जा रहा है कि कोई बड़ा गैंग इसके पीछे काम कर रहा था, जिसके चलते पुलिस के मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
दोस्ती के बाद प्यार के जाल में फंसाया
कोलार इलाके में रहने वाले नगर निगम कर्मचारी सुल्तान खान ने हनीट्रैप में फंसने के कारण आत्महत्या कर ली.पहले युवती ने सुल्तान को मायाजाल में फसाया, उसके बाद दोस्ती बढ़ाई. दोस्ती बढ़ाने के बाद प्यारी-प्यारी बात करके अपने जाल में फंसाती रही. हालांकि सुल्तान को यह जानकारी नहीं थी कि वह हनी ट्रैप होने वाला है. मगर जब युवती ने सुल्तान को धमकी दी कि उसके कुछ वीडियो उसके पास है जो सार्वजनिक कर देगी. इसके बाद सलमान डर गया, युवती ने सुल्तान पर पैसों का दबाव डाला. इसके बाद सुल्तान ने कई 8 लाख रुपये युवती को दे दिए. उसके बाद भी युवती लगातार सुल्तान को हनी ट्रैप करती रही, इसके बाद सुल्तान ने दबाव में आकर सल्फास खाकर सुसाइड कर लिया. हालांकि कोलार पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं परिजनों का कहना है कि बड़े लंबे समय से सुल्तान को ब्लैकमेल किया जा रहा था. जिसके चलते सुल्तान ने यह कदम उठाया है.
सुल्तान को कई नंबरों से फोन आते थे
जानकारी मिली है कि सुल्तान को कई नंबरों से फोन आते थे, जहां फर्जी टीआई बनकर भी सुल्तान के ऊपर पैसे को लेकर दबाव डाला जा रहा था, हालांकि यह दबाव करीब 6 महीने से सुल्तान के ऊपर दबाव डाला जा रहा था. साथ ही पुलिस की जांच में सुल्तान का मोबाइल मिला है, जिसमें कॉल और मैसेज मिली. जिसमें सुल्तान को जान से मारने की धमकी भी दी गई, हालांकि सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस पूरे मामले में युवती के साथ तीन से चार लोग शामिल हैं. हालांकि पुलिस को मोबाइल में चैटिंग भी मिली है. जिसमें सुल्तान को ब्लैकमेल किया जा रहा था, करीब 161 मिस कॉल मोबाइल में मिले हैं. वहीं पुलिस से जानकारी के मुताबिक सुल्तान की पहली शादी हो चुकी थी. करीब 6 महीने पहले सुल्तान का तलाक हुआ था. वहीं करीब 6 महीने पहले सुल्तान युवती के संपर्क में आया है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज का जांच शुरू कर दी है.
