Indore News: इंदौर के आजाद नगर इलाके में बुधवार रात बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने एक मुस्लिम युवक की पिटाई कर दी. बताया जा रहा है कि पवनपुरी क्षेत्र का रहने वाला समीर खान एक हिंदू युवती के साथ रह रहा था. इसकी जानकारी मिलने पर बजरंग दल के जिला संयोजक प्रवीण देअकर को सूचना दी गई, जिसके बाद कुछ कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे. उन्होंने मकान मालिक से युवक और युवती के बारे में पूछताछ करनी चाही, लेकिन मकान मालिक ने उन्हें घर में प्रवेश करने से रोक दिया. युवक की पिटाई करते कार्यकर्ताओं का वीडियो भी सामने आया है.
बजरंग दल ने युवक को पीटा
इस बीच घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी वहां पहुंच गई. पुलिस ने जब समीर को घर से बाहर निकाला तो बजरंग दल के सदस्यों ने उस पर हमला कर दिया. किसी तरह पुलिस ने भीड़ से युवक को छुड़ाकर थाने पहुंचाया. इसके बाद बजरंग दल के कार्यकर्ता समीर के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए थाने में देर रात तक प्रदर्शन करते रहे.
ये भी पढे़ं- Rewa: पिस्टल अड़ाकर फिल्मी स्टाइल में BJP नेता की किडनैपिंग, जंगल में अश्लील वीडियो बनाकर मांगे 1 करोड़
युवती ने किया शिकायत दर्ज करने से मना
इस मामले में युवक के साथ रह रही युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराने से मना कर दिया. अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने समीर के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं में कार्रवाई की है. बताया जा रहा है कि दोनों पिछले एक साल से साथ रह रहे हैं और उनके परिवारों को भी इस रिश्ते की जानकारी थी.
