Vistaar NEWS

Indore: वंदे भारत की सीट खराब होने पर यात्री ने मांगी मदद, रेलवे ने लिया एक्‍शन

Vande Bharat Express

वंदे भारत एक्स्प्रेस

Indore News: देश की प्रीमियम ट्रेनों में शामिल वंदे भारत एक्सप्रेस में तकनीकी खामी का मामला सामने आया है. इंदौर–नागपुर वंदे भारत ट्रेन संख्या 20911 से यात्रा कर रहे एक यात्री ने सीट से जुड़ी परेशानी को लेकर सोशल मीडिया पर शिकायत दर्ज कराई है. इंदौर से सोमवार सुबह 6.10 बजे रवाना हुई ट्रेन में सवार यात्री निलेश वाघमारे ने बताया कि C-14 कोच की सीट नंबर 9 रिक्लाइन नहीं हो रही थी, जिससे उनकी करीब आठ घंटे की यात्रा काफी असुविधाजनक हो गई.

यात्री ने सोशल मीडिया पर किया पोस्‍ट

यात्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर रेलवे की आधिकारिक हैंडल रेलवे सेवा को टैग कर मदद मांगी. शिकायत सामने आते ही रेलवे सेवा ने रतलाम डीआरएम को मामले में आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए और शिकायत दर्ज की. इस घटना ने वंदे भारत जैसी हाई-प्रोफाइल ट्रेनों के मेंटेनेंस और क्वालिटी चेक को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं.

अम्बेडकर नगर -प्रयागराज एक्‍सप्रेस चलेगी आज देरी से

यात्रियों का कहना है कि प्रीमियम किराया वसूलने वाली ट्रेनों में सीट जैसी बुनियादी सुविधा का खराब होना स्वीकार्य नहीं है. इधर, यात्रियों को एक और असुविधा का सामना करना पड़ा है. गाड़ी संख्या 14115 डॉ. अम्बेडकर नगर–प्रयागराज एक्सप्रेस आज अपने निर्धारित समय 11.15 बजे के बजाय 15.15 बजे प्रस्थान करेगी. रेलवे ने ट्रेन के तय समय से देरी से चलने के पीछे ऑपरेशनल कारण बताए हैं.

ये भी पढे़ं- भोपाल मेट्रो में दूसरे दिन घटे यात्री, 75 मिनट में मिल रही ट्रेन, नियम भी हुए सख्त

Exit mobile version