Vistaar NEWS

Gwalior: मेमू ट्रेन के इंजन में घुसा शख्स, कहा- मैं चलाऊंगा; काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला, गाड़ी आधा घंटा लेट हुई

A man entered the train engine in Gwalior and created a ruckus.

ग्वालियर में ट्रेन के इंजन में घुसे शख्स ने हंगामा किया.

Gwalior News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर स्टेशन पर एक शख्स मेमू ट्रेन के इंजन में घुस गया. आरोपी लोको पायलट की सीट पर जाकर बैठ गया और कहने लगा कि ट्रेन मैं चलाऊंगा. लोको पायलट ने उसे इंजन के बाहर जाने के लिए कहा तो व्यक्ति भड़क गया. उसने कहा कि ट्रेन मैं ही चलाऊंगा. घटना का वीडियो भी सामने आया है.

व्यक्ति के हंगामे के बाद RPF को बुलाया गया. इसके बाद भी व्यक्ति हंगामा करता रहा. 10 मिनट काफी मशक्कत करने के बाद व्यक्ति को इंजन से बाहर निकाला गया.

मेमू ट्रेन आधा घंटे लेट हो गई

घटना सोमवार की है. जिसका वीडियो अब सामने आया है. ग्वालियर से कैलारस जाने वाली मेमू ट्रेन हंगामे के कारण आधा घंटा मेमू लेट हुई. वीडियो 28 सेकेंड का है. जिसमें सहायक लोको पायलट व्यक्ति से बाहर निकलने के लिए कह रहा था. जिसके बाद व्यक्ति भड़क गया. आरोप है कि बाहर निकालते समय व्यक्ति ने मारपीट की कोशिश की.

मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है व्यक्ति

पूरा मामला ग्वालियर से कैलारस के लिए जाने वाली मेमू का है. मेमू शाम 4.55 बजे कैलारस के लिए रवाना होती है. सोमवार को भी ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर खड़ी थी. लेकिन तभी आरोपी ट्रेन के इंजन में बैठ गया. बताया जा रहा है कि आरोपी व्यक्ति मानसिक रूप से विक्षिप्त है और झांसी के पास ट्रेन में बैठा था. फिलहाल रेलवे के अधिकरियों ने आरोपी को हिरासत में ले लिया और पूछताछ कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: कैशकांड मामले में जस्टिस वर्मा के खिलाफ लोकसभा में महाभियोग प्रस्ताव मंजूर, स्पीकर ने कहा- आरोप गंभीर हैं

Exit mobile version