Vistaar NEWS

MP News: रिहाई की खुशी मातम में बदली, बैतूल जिला जेल में कैदी की अचानक मौत, सजा पूरी होने पर आने वाला था बाहर

Prisoner dies in Betul jail

बैतूल जेल में कैदी की मौत

रिपोर्ट – शंकर राय

MP News: बैतूल की जिला जेल में एक ऐसी घटना हुई जिससे सभी हक्का-बक्का रह गए. एक कैदी, जिसकी कुछ देर बाद रिहाई होने वाली थी, उसकी अचानक मौत हो गई. कैदी का नाम प्रकाश सातपुते था, जो गैर-इरादतन हत्या के मामले में 7 साल की सजा काट चुका था और आज उसकी रिहाई होने वाली थी. प्रकाश ने अपना पूरा सामान भी जमा कर दिया था और जेल से बाहर निकलने की खुशी दोस्तों से साझा की थी.

अस्‍पताल पहुंचने से पहले हुई मौत

जेल अधीक्षक के मुताबिक, प्रकाश का आचरण बहुत अच्छा था, इसलिए उसे जेल के बाहरी परिसर में कामकाज के लिए अन्य कैदियों के साथ भेजा जाता था. शनिवार की सुबह भी प्रकाश रोज की तरह जेल परिसर में सफाई कर रहा था, तभी उसके सीने में अचानक दर्द उठा और वह गिर पड़ा. इसके बाद पास खड़े दो जेल प्रहरी उसे जेल एम्बुलेंस में लेकर तत्काल जिला अस्पताल पहुंचे, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही प्रकाश की मौत हो चुकी थी.

मौत की आधिकारिक पुष्टि नहीं

प्रकाश बैतूल जिले के प्रभातपट्टन ब्लॉक के घाट अमरावती गांव का निवासी था. प्रकाश की मौत की वजह को लेकर अभी जेल प्रबंधन की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वास्तविक वजह का खुलासा हो सकेगा, लेकिन अनुमान है कि उसे हार्ट अटैक आया होगा. फिलहाल सूचना मिलने के बाद प्रकाश के परिजन जिला अस्पताल पहुंच गए हैं. मामले की जानकारी मिलते ही जिला न्यायालय से मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट भी जिला जेल पहुंचीं और जांच कर रही हैं.

ये भी पढे़ं- BJP विधायक गोलू शुक्ला की बस ने फिर मारी टक्कर, बच्चा समेत 4 लोग घायल….लोगों का गुस्सा फूटा, ड्राइवर को जमकर पीटा

Exit mobile version