Vistaar NEWS

अजब-गजब MP! बारिश करवाने के लिए गधों को गुलाब जामुन की पार्टी करवाई, टोटके के बाद ढोल बजवाया

In Mandsaur, donkeys were fed Gulab Jamun for rain.

मंदसौर में बारिश के लिए गधों को गुलाब जामुन खिलाया.

MP News: मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में एक अजीब घटना देखने को मिली. यहां बारिश करवाने के लिए टोटका किया गया. जब बारिश हो गई तो गधों को बुलाकर गुलाब जामुन की पार्टी करवाई गई. इसके बाद ढोल-नगाड़ा बजाकर खुशी का इजहार किया. स्थानीय लोगों ने बताया कि टोटके के बाद बारिश हुई है. इस खुशी में गधों को गुलाब जामुन खिलाया गया है.

गधों ने नहीं खाया पूरा गुलाब जामुन

पूरा मामला मंदसौर जिले थाना नई आबदी का है. यहां बारिश ना होने पर लोगों ने भगवान को खुश करने के लिए पूजा करवाई और अलग-अलग तरीके के टोटके किए. पिछले दो दिनों से यहां लगातार बारिश हो रही है. लोगों का कहना है कि टोटके कारण यहां बारिश हुई है.

वहीं बारिश की खुशी में एक और टोटका किया गया. पशुपतिनाथ मंदिर परिसर में गधों को फूल-माला पहनाकर उनके लिए 5 किलो गुलाब जामुन मंगवाया गया. लेकिन गधों ने थोड़े खाकर ही बाकी गुलाब जामुन छोड़ दिया.

मंदसौर में 2 दिनों से लगातार हो रही है बारिश

मंदसोर में पिछले 2 दिनों से लगातार बारिश का दौर जारी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि अच्छी बारिश के लिए टोने टोटके और भगवान की पूजा अर्चना की गई थी, जिसके कारण बारिश हो रही है. बारिश के कारण मंदसौर में नदी और नाले उफान पर हैं. बीती रात शिवना नदी का पानी पशुपतिनाथ मंदीर के गर्भ गृह को भी स्पर्श कर गया. इसके कारण यहां के लोगों का उत्साह और बढ़ गया. इसलिए आज सुबह मंदसौर वासियों ने हर बार की तगधों को गुलाब जामुन की पार्टी दी. गधों की गुलाम जामुन पार्टी का वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है.

ये भी पढे़ं: MP News: मछली परिवार का अवैध हथियारों की तस्करी में भी हाथ! क्राइम ब्रांच ने छापा मारा, बड़ी संख्या में वेपन बरामद

Exit mobile version