Vistaar NEWS

MP News: महिला सशक्तिकरण योजनाओं की समीक्षा के लिए मंत्रियों की बनी टीम, निर्मला भूरिया करेंगी निगरानी

Minister Nirmala Bhuria (File Photo)

मंत्री निर्मला भूरिया(File Photo)

MP News: मध्य प्रदेश शासन ने महिला सशक्तिकरण और उनके सुदृढ़ीकरण से संबंधित योजनाओं की समीक्षा के लिए मंत्रि-परिषद् समिति का गठन किया है. यह समिति 10 नवंबर 2025 को हुई मंत्रि-परिषद् की बैठक में मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद गठित की गई है.

निर्मला भूरिया करेंगी समिति की अध्यक्षता

समिति की अध्यक्षता महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया करेंगी. समिति में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री, संपतिया उइके, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कृष्णा गौर, नगरीय विकास एवं आवास राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी और पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री राधा सिंह को सदस्य बनाया गया है. महिला एवं बाल विकास विभाग के भारसाधक सचिव समिति के सदस्य-सचिव होंगे. समिति द्वारा महिलाओं के आर्थिक एवं सामाजिक सशक्तिकरण से जुड़ी प्रमुख योजनाओं, कार्यक्रमों एवं अभियानों की समीक्षा की जाएगी. साथ ही योजनाओं की वर्तमान प्रासंगिकता, नियमों में आवश्यक संशोधन और महिला सशक्तिकरण हेतु नई योजनाओं के प्रस्ताव पर भी विचार किया जाएगा. समिति आगामी दो माह में अपनी रिपोर्ट राज्य शासन को प्रस्तुत करेगी.

इन योजनाओं को मिलेगी गति

अधिकारियों को कहना है कि मध्य प्रदेश में सरकार कई बड़ी योजनाएं महिलाओं के लिए चला रही है. ऐसे में उनके क्रियान्वयन और सही डिलीवरी के लिए कमेटी काम करेगी. खास तौर पर लाडली बहना योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना के साथ-साथ पोषण और कई अन्य मुद्दे हैं. इन मुद्दों को लेकर सुझाव दिए जाएंगे. महिलाओं को उद्योग से जोड़ने के साथ-साथ आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में भी काम किया जाएगा. साथ ही महिलाओं के समूह के कामकाज को बढ़ाने और उनके कामों को देश के अन्य राज्यों तक पहुंचाने का भी काम किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: MP में बाघों की सुरक्षा पर 390 करोड़ का अतिरिक्त खर्च, टेक्नोलॉजी और पुनर्वास पर सबसे ज्यादा निवेश

Exit mobile version