Vistaar NEWS

दिल्ली ब्लास्ट में जवाद सिद्दीकी का कनेक्शन ढूंढने एमपी के महू आएगी टीम, पड़ोसियों से भी करेगी पूछताछ

Regarding the Delhi blast, the police team will search Jawad's house in Mhow.

दिल्ली ब्लास्ट को लेकर पुलिस की टीम जवाद के महू वाले घर की तलाशी लेगी.

Delhi Blast Case: दिल्ली में लाल किले के पास हुए ब्लास्ट में पुलिस की टीम मध्य प्रदेश के महू आएगी. दरअसल पुलिस की टीम दिल्ली ब्लास्ट में जवाद अहमद सिद्दीकी की तलाश कर रही है. जवाद मध्य प्रदेश के महू का रहने वाला है. जवाद अहमद फरीदाबाद की उस अल फलाह यूनिवर्सिटी का संस्थापक चेयरमैन है. दिल्ली ब्लास्टर का मुख्य आरोपी उमर नबी इसी यूनिवर्सिटी में पढ़ाता था.

महू के कायस्थ मोहल्ले के मकान में होगी तलाशी

पुलिस की टीम महू के कायस्थ मोहल्ले पहुंचेगी. कायस्थ मोहल्ले में जवाद अहमद का परिवार रहता है. पुलिस की टीम कायस्थ मोहल्ले में बने जवाद अहमद के मकान की तलाशी भी लेगी. पुलिस की टीम रिश्तेदारों और पड़ोसियों से भी पूछताछ करेगी.

धोखाधड़ी के मामले में नाम आने के बाद दिल्ली भाग गया था

जानकारी के मुताबिक जवाद अहमद का परिवार 25 साल पहले महू के कायस्थ मोहल्ले में रहता था. जवाद ने अल फलाह नाम से एक कंपनी शुरू की थी. उसने लोगों से अपनी कंपनी में निवेश भी करवाया था. लेकिन जवाद पर आर्थिक गड़बड़ी का आरोप लगा था. जिसके बाद 2001 में वह परिवार समेत दिल्ली भाग गया था. फिर उसने फरीदाबाद में 1997 में अल फलाह यूनिवर्सिटी बनाई थी.

सौतेले भाई पर हत्या का आरोप

जवाद के अलावा उसके दोनों भाई भी महू में ही पढ़े लिखे हैं. जवाद के पिता मोहम्मद हम्माद सिद्दीकी महू के शहर काजी थे. जवाद के सौतेले भाई पर हत्या का आरोप है, मामले में सौतेला भाई जेल भी जा चुका है.

फिलहाल दिल्ली ब्लास्ट से तार जुड़े होने को लेकर पुलिस की टीम जवाद के पैतृक मकान में तलाशी करने जा रही है.

ये भी पढ़ें: CM मोहन यादव ने 1.33 लाख किसानों के खातों में 233 करोड़ ट्रांसफर किए, बोले- भावांतर के नाम से कांग्रेसियों की छाती पर सांप लोटते हैं

Exit mobile version