Betul Accident Video: मध्य प्रदेश के बैतूल में ट्रक ने स्कूटी सवार महिला को कुचल दिया. जिसमें महिला की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि स्कूटी पर बैठा 10 साल का बेटा टायर के नीचे आने से बाल-बाल बच गया. जिससे उसकी जिंदगी बच गई. घटना चिचोली थानाक्षेत्र की है. जिसका वीडियो CCTV फुटेज भी सामने आया है.
मध्य प्रदेश | बैतूल में स्कूटी सवार महिला को ट्रक ने कुचला, बाल-बाल बचा 10 साल का बेटा, CCTV वीडियो आया सामने #MadhyaPradesh #RoadAccident #MPNews #Betul pic.twitter.com/BTq8mXID8k
— Vistaar News (@VistaarNews) June 27, 2025
ट्रक चालक फरार हुआ
पूरा मामला चिचोली थानाक्षेत्र का है. यहां शुक्रवार को स्कूटी सवार रजनी गंगारे (35) अपने 10 साल के बेटे के साथ जा रहीं थी. चिचोली स्थित एनआरसी कार्यालय जा रही थीं. स्पीड ब्रेकर पर स्कूटी का बैलेंस बिगड़ गया. इस बीच पीछे से आ रहे ट्रक ने उन्हें कुचल दिया. गनीमत रही कि पीछे की सीट पर बैठा उनका 10 साल बेटा उछल गया और ट्रक के टायर की चपेट में आने से बच गया. वहीं घटना के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया. हालांकि पुलिस ने ट्रक बरामद कर लिया है.
चिचोली पोषण केंद्र की केयर टेकर थी महिला
रजनी गंगारे चिचोली पोषण केंद्र की केयर टेकर थीं और 2010 से पोषण केंद्र में कार्यरत थीं. जबकि उनके पति स्टेशनरी की दुकान चलाते हैं.
फिलहाल पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और आरोपी ट्रक ड्राइवर की तलाश में जुटी हुई है.
ये भी पढे़ं: राजा रघुवंशी मर्डर केस में एक और ट्विस्ट, खुद को सचिन की गर्लफ्रेंड बताने वाली महिला आई सामने, किए चौंकाने वाले दावे
