MP News: शुक्रवार यानी 10 जनवरी को राजधानी भोपाल (Bhopal) में कॉलेज बस को ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में एक कॉलेज छात्र की मौत हो गई और दो छात्र गंभीर रूप घायल हो गए. 14 घायल छात्रों को ऑब्जर्वेशन में रखा गया है. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
IISER का भ्रमण करके लौट रहे थे
पीपुल्स यूनिवर्सिटी के छात्रों से भरी कॉलेज बस शुक्रवार यानी 10 जनवरी की दोपहर को IISER (इंडियन इंस्टीट्यूट साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च) कैंपस का भ्रमण करके लौट रही थी. तभी भौंरी बाइपास के पास ट्रक ने बस को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. बस की पीछे वाली सीटों पर बैठे छात्रों को चोट आई. इस हादसे में बी. टेक के छात्र विनीत साहू की मौत हो गई. वहीं 2 छात्र विमल यादव और शिवम लोधी गंभीर रूप रूप से घायल हो गए.
ये भी पढ़ें: MP में आज बारिश और ओले का अलर्ट, दिल्ली में छाया घना कोहरा, पढ़ें आज का मौसम समाचार
हादसे में 14 बच्चे घायल हो गए. जिन्हें एक निजी अस्पताल में ऑब्जर्वेशन में रखा है. इस हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया है.
कॉलेज बस में 55 लोग सवार थे
कॉलेज बस में इंजीनियरिंग के छात्र सवार थे. 51 बच्चे और 4 कॉलेज स्टाफ को मिलाकर बस में 55 लोग सवार थे. पुलिस ने ट्रक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. खोजबीन की जा रही है.