Vistaar NEWS

Indore: फीनिक्स मॉल बायपास पर बड़ा हादसा टला, रेलवे एसपी की कार को ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर, बाल-बाल बचे

A truck hit the car of the Railway SP in Indore.

इंदौर में ट्रक ने रेलवे एसपी की कार को टक्कर मारी.

Indore News: मध्य प्रदेश के इंदौर के फीनिक्स मॉल बायपास पर शुक्रवार को बड़ा हादसा होते-होते टल गया. रेलवे एसपी पद्मविमोचन शुक्ल की सरकारी गाड़ी में एक अनियंत्रित ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. हालांकि गनीमत रही कि कार में बैठे सभी लोग बाल-बाल बच गए. हादसे में कार को नुकसान हुआ है, लेकिन कार सवार सभी व्यक्ति पूरी तरह सुरक्षित हैं.

तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मारी

इंदौर में रेलवे एसपी पद्मविमोचन शुक्ल रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे थे. तभी अचानक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी कार में पीछे से टक्कर मारी दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार को काफी नुकसान हुआ है, हालांकि कार सवार सभी लोग पूरी तरह सुरक्षित हैं. वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची लसुड़िया थाना पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लेकर वाहन को जब्त कर लिया है.

पुलिस कर रही है मामले की जांच

वहीं हादसे के बाद पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. हादसे को लेकर पुलिस मामले में जांच कर रही है. पुलिस इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि किसी तकनीकी खामी के कारण हादसा हुआ है, या फिर चालक लापरवाही से ट्रक चला रहा था. एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि थाना लसुड़िया में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और ड्राइवर का मेडिकल कराया जा रहा है.

ये भी पढे़ं: MP News: 2026 तक DGP बने रहेंगे कैलाश मकवाना, सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के बाद गृह विभाग ने जारी किया आदेश

Exit mobile version