Vistaar NEWS

Gwalior: ग्वालियर-झांसी रोड पर ईंटों से भरा ट्रक धंसा, बीच सड़क पर हुआ बड़ा गड्ढा, Video

The road collapsed on Gwalior-Jhansi Road.

ग्वालियर-झांसी रोड पर सड़क धंस गई.

Gwalior News: मध्य प्रदेश में सड़कों की धंसने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. अभी नया मामला ग्वालियर से सामने आया है. यहां सड़क धंसने से बीच रोड पर ही गड्ढा हो गया. इसमें ईंटो से भरा हुआ ट्रक फंस गया. काफी देर तक कोशिश करने के बाद भी ट्रक नहीं निकल सका. फिर 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक को गड्ढे से बाहर निकाला जा सका. पूरा मामला झांसी रोड थाना क्षेत्र का है. इसकी गिनती पॉश इलाकों में होती है. वहीं घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

एक महीने में 20 जगह सड़कों पर गड्ढे हुए

अगर ग्वालियर की बात करें तो बारिश के कारण कई जगह सड़कें धंसने की घटनाएं देखी गई हैं. पिछले एक महीने की बात करें तो लगभग 20 जगहों पर सड़कों पर गड्ढे हो गए. जिसके कारण आने जाने वाले यात्रियों को असुविधा हो रही है. कई जगहों पर सड़कों पर हुए गड्ढों के कारण हादसे भी हुए. जिनमें कई लोग घायल भी हो गए. हालांकि गनीमत रही कि इस दौरान कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.

ये भी पढ़ें: Indore: 5 करोड़ का सोना चोरी करने वाला ड्राइवर गिरफ्तार, 4 किलो 800 ग्राम गोल्ड बरामद, जानिए कैसे की थी पूरी प्लानिं

राजधानी भोपाल में देखी गईं थी सड़क धंसने की घटनाएं

इसके पहले राजधानी भोपाल में सड़क धंसने की घटनाएं देखी गईं थीं. जिसके बाद मध्य प्रदेश में जमकर सियासी बयानबाजी भी हुई. करीब एक महीने पहले भोपाल के पटेल नगर की मुख्य सड़क पर सवारियों से भरी बस के दोनों पहिए गड्ढे में फंस गए थे और घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसको लेकर लोगों ने काफी तीखी प्रतिक्रिया दी थी. वहीं एक अन्य घटना भोपाल के ज्योति टॉकीज के पास का है. जहां सड़क धंसने से 10 फीट गहरा गड्ढा हो गया था. वहीं मध्य प्रदेश में सड़कों की घटना को विपक्ष ने सरकार पर जमकर हमला बोला था. कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार के कारण मध्य प्रदेश की सड़कों की ये हालत हो गई है.

Exit mobile version