Vistaar NEWS

MP News: मंडला में NH-30 पर जीआई तार से लदा ट्रक जलकर हुआ खाक, घंटो तक यातायात रहा ठप

truck burnt to ashes

हाईवे पर ट्रक जलकर हुआ खाक

MP News: मध्‍य प्रदेश के मंडला जिले के अंजनिया बाईपास पर शुक्रवार तड़के बड़ा हादसा हो गया, जब रायपुर से राजस्थान जा रहा जीआई तार के बंडलों से भरा ट्रक (आरजे 11 जीबी 6711) अचानक धधक उठा और पूरी तरह राख में तब्दील हो गया. गनीमत रही कि चालक और क्लीनर समय रहते कूदकर जान बचाने में सफल रहे. आग की भीषण लपटें और टायर व डीज़ल टैंक फटने की तेज आवाज़ें पास के रिहायशी इलाकों तक सुनाई देती रहीं. हादसे के चलते नेशनल हाईवे 30 पर करीब दो से तीन घंटों तक यातायात पूरी तरह ठप रहा है.

कुछ ही मिनटों में जलकर खाक हुआ ट्रक

जानकारी के मुताबिक, ट्रक अंजनिया बाईपास से गुजर रहा था तभी अचानक उसके गुल्लक (ड्रॉप एक्सल) टायर के फटते ही वाहन अनियंत्रित होकर करीब 200 मीटर दूर जाकर रुका और देखते ही देखते आग की चपेट में आ गया. ट्रक में लदे जीआई तार के कारण लपटें तेजी से फैलती गईं और पूरा वाहन कुछ ही मिनटों में जलने लगा.

ये भी पढे़ं- MP News: 15 अगस्त और 26 जनवरी के अलावा पंद्रह नवंबर को भी सेंट्रल जेल के कैदी रिहा होंगे, प्रदेश भर से 32 बंदियों की होगी रिहाई

दमकल ने पाया आग पर काबू

घटना की खबर मिलते ही मंडला मुख्यालय से दमकल दल को रवाना किया गया, जिसे मौके तक पहुंचने में लगभग 40 मिनट का समय लगा. दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस दौरान अंजनिया चौकी पुलिस भी मौके पर मौजूद रही और यातायात व्यवस्था संभालने में मदद करती रही. आग लगने से हाईवे के दोनों ओर लंबा जाम लग गया, जिससे ट्रक, कार और छोटे वाहनों में सवार यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी. करीब एक घंटे बाद पुलिस की त्वरित कार्रवाई से यातायात फिर से सामान्य हो सका. फिलहाल आग लगने की वजहों की जांच जारी है.

Exit mobile version