Vistaar NEWS

MP News: झाबुआ में बड़ा हादसा, रेत से भरा ट्रक कच्चे मकान में घुसा, तीन लोगों की मौत

A truck full of sand entered the house

रेत से भरा ट्रक कच्चे मकान में घुसा

MP News: मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में शनिवार रात को दिल दहला देने वाला हादसा हो गया. रेत से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे बने कच्चे मकान में घुस गया. ट्रक की चपेट में आने से बच्ची समेत पति-पत्नी की मौत हो गई. हादसे के बाद ड्राइवर फरार हो गया. स्थानीय लोगों द्वारा रेस्क्यू कर मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया. हादसे की जानकारी मिलने पर कलेक्टर नेहा मीना ने एसडीएम भास्कर गाचले को हादसे स्थल पर भेजकर पूरी जानकारी ली और पीड़ित परिवार की हर संभव सहायता के निर्देश दिए हैं.

ड्राईवर की लापरवाही से हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार घटना शनिवार सुबह करीब साढ़े चार बजे की है. बताया जा रहा है कि रेत का अवैध परिवहन कर रहा (वाहन नंबर- जीजे 34 टी 9394) ट्रक झाबुआ के छोटा उदयपुर से राजगढ़ होते हुए झिरी गांव की तरफ जा रहा था. इसी दौरान काली देवी थाना क्षेत्र के ग्राम फतीपुरा में चोरण माता घाट पर ड्राईवर की लापरवाही की वजह से ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे बने कच्चे मकान में घुसा गया. जिससे ट्रक के दबने से बच्ची समेत पति-पत्नी की मौत हो गई. जिसके बाद ड्राइवर वहां से फरार हो गया.

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव

हादसे के बारे में तब पता चला जब गांव के कुछ लोग सुबह टहलने के लिए वहां से गुजर रहे थे. जिसके बाद बाकी गांव वालों को हादसे की जानकारी दी. स्थानीय पुलिस को सूचना देने के बाद ग्रामीणों ने खुद रेस्क्यू कर शव को पोस्ट मार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिए.

यह भी पढ़ेंमध्य प्रदेश का सबसे बड़ा फ्लाईओवर बना रील बनाने का अड्डा! जमकर लग रहे ठुमके, वीडियो वायरल होने पर पुलिस बोली- अब कार्रवाई होगी

जायजा लेने पहुंचे एसडीएम

जैसे ही दुर्घटना के बारे में कलेक्टर नेहा मीना को पता चला. उन्होंने तत्काल एसडीएम भास्कर गाचले और खनिज अधिकारी जुवानसिंह भिड़े को हादसे की जायजा और पीड़ित परिवार कि मदद करने के लिए भेजे.

Exit mobile version