Vistaar NEWS

Gwalior में कुत्तों ने 2 साल के मासूम को बनाया शिकार, अस्पताल में भर्ती, डॉग बाइट के 169 मामले दर्ज

A two-year-old innocent was attacked by two dogs in Gwalior

ग्वालियर में दो साल के मासूम को 2 कुत्तों ने बनाया शिकार

MP News: ग्वालियर (Gwalior) में आवारा कुत्तों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला शहर के मुरार स्थित जहांगीरपुर से सामने आया है. जहां घर के बाहर खेलते समय 2 साल के मासूम पर आवारा कुत्तों ने जानलेवा हमला बोल दिया. परिजनों ने बच्चे को कुत्तों से बचाया और अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां उसका इलाज शुरू हुआ. मासूम के चेहरे पर गंभीर जख्म आने के साथ हाथ-पैर सहित अन्य जगह भी गंभीर चोटें आई हैं.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल 2 साल का मासूम बादल अपने घर के बाहर खेल रहा था. तभी अचानक आपस में लड़ रहे दो आवारा कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया. दोनों ही मासूम बादल को अपने जबड़े से नोचने लगे. देखते ही देखते आवारा कुत्तों ने मासूम को लहूलुहान कर दिया. जैसे ही बच्चे की चीख पुकार सुनी. परिजन दौड़कर घर के बाहर पहुंचे और पत्थर-लाठी मारकर आवारा कुत्तों को भगाया. इस दौरान आवारा कुत्तों ने लोगों पर भी हमला करने का प्रयास किया. बादल के पिता वीरू उसे गंभीर हालात में जयारोग्य अस्पताल के PSM विभाग लेकर पहुंचे. जहां एंटी रैबीज इंजेक्शन लगाने के बाद मासूम का उपचार शुरू हुआ.

ये भी पढ़ें: बोरा भरकर आवेदन लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचा फरियादी, अफसर रह गए हैरान, जानिए क्या है मामला

169 डॉग बाइट के मामले दर्ज

ग्वालियर में डॉग बाइट के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. मंगलवार को ही जयारोग्य अस्पताल और जिला अस्पताल में 169 मामले डॉग बाइट के पहुंचे. इनमें जयारोग्य अस्पताल में 84, मुरार जिला अस्पताल में 85 मामले सामने आए. शहर में रोजाना आवारा कुत्ते लोगों पर हमला कर रहे हैं. इनमें सबसे ज्यादा सॉफ्ट टारगेट मासूम बच्चे और बुजुर्ग है.

Exit mobile version