MP News: मध्य प्रदेश के दतिया के डीपार थाना क्षेत्र में लापता युवक का एक संदिग्ध वीडियो सामने आने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. 48 सेकेंड के इस वीडियो में युवक सिंध नदी के घाट के पास खड़ा दिखाई दे रहा है और आत्महत्या की बात करता सुनाई दे रहा है. वीडियो में युवक अपनी पत्नी और साले को जिम्मेदार ठहराता हुआ नजर आता है. युवक का दावा है कि उसके साले ने कई बार गुंडे लगवाकर उसे मरवाने की कोशिश की. वीडियो सामने आते ही पुलिस हरकत में आ गई और सिंध नदी में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया.
पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की थी
पुलिस के अनुसार लापता युवक की पहचान पवन चौहान निवासी ग्राम रुहेरा के रूप में हुई है. पवन शुक्रवार सुबह बिना बताए घर से निकला था और वापस नहीं लौटा. परिवार की शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की थी. सर्चिंग के दौरान सिंध नदी के मरघट क्षेत्र से युवक की जैकिट और मोबाइल फोन बरामद हुए हैं. जिससे मामला और संदिग्ध हो गया है. हालांकि अभी यह पुष्टि नहीं हो पाई है कि युवक ने नदी में छलांग लगाई है या नहीं.
तैरने में माहिर था युवक
ग्रामीणों के अनुसार पवन क्षेत्र का अच्छा तैराक था और नदी में होने वाली घटनाओं के दौरान उसकी मदद ली जाती थी. इसी वजह से ग्रामीणों के मन में कई सवाल खड़े हो रहे हैं. बताया जा रहा है कि पवन की शादी तीन साल पहले भिंड जिले के गोहद क्षेत्र में हुई थी और उसका छह माह का बेटा है.
रिश्तेदारों का कहना है कि दंपती के बीच विवाद होता रहता था, लेकिन कारण स्पष्ट नहीं था. पवन इसके पहले भी दो-तीन बार घर से लापता हो चुका है, लेकिन हर बार तीन-चार दिन बाद लौट आया था. इस बार वीडियो सामने आने और उसके सामान मिलने से मामला गंभीर हो गया है. मौके पर थाना प्रभारी यादवेंद्र गुर्जर पहुंचे. एसडीआरएफ की पांच सदस्यीय टीम स्टीमर की मदद से नदी में सघन सर्च ऑपरेशन कर रही है. स्थानीय गोताखोरों की भी सहायता ली जा रही है. दतिया एएसपी सुनील कुमार शिवहरे ने बताया कि युवक की गुमशुदगी दर्ज है और वीडियो में लगाए गए आरोपों की भी पड़ताल की जाएगी. फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है और तलाश जारी है.
ये भी पढे़ं: MP News: कैसा काम करता है ईरानी गैंग, क्या है चोरी करने का खास तरीका, ‘मोडस ऑपरेंडी’ का पुलिस ने किया खुलासा
