Vistaar NEWS

सचिन रघुवंशी की पत्नी होने का दावा करने वाली महिला बच्चे को लेकर पहुंची घर, किया हंगामा; भाग गया राजा का भाई

File Photo

File Photo

Indore News: इंदौर में राजा रघुवंशी के भाई सचिन रघुवंशी की पत्नी होने का दावा करने वाली महिला बच्चे को लेकर सचिन के घर पहुंच गई. इस दौरान महिला ने जमकर हंगामा किया. महिला ने कहा कि मेरा कोई घर नहीं है इसलिए मुझे इस घर में जगह दी जाए. वहीं महिला को देखते ही सचिन रघुवंशी कार लेकर घर से भाग गया.

घर के बाहर बैठकर धरना दूंगी

मंगलवार को महिला ने सचिन रघुवंशी के घर पर पहुंचकर जमकर हंगामा किया. खुद को सचिन रघुवंशी की पत्नी बताने वाली महिला ने कहा, ‘अगर सचिन के घर में जगह नहीं मिली तो मैं बाहर ही बैठकर धरना दूंगी.’

पिछले दिनों में महिला ने बच्चे की DNA रिपोर्ट सार्वजनिक करते हुए दावा किया था कि बच्चे की DNA रिपोर्ट सचिन रघुवंशी से मैच कर रही है. इससे पता चलता है कि ये बच्चा सचिन रघुवंशी का है.

‘DNA रिपोर्ट के बाद रघुवंशी परिवार को सामने आना चाहिए’

राजा रघुवंशी के भाई सचिन रघुवंशी की कथित पत्नी ने अपने डेढ़ साल के बेटे की DNA रिपोर्ट सार्वजनिक की थी. वहीं रिपोर्ट सार्वजनिक करने के साथ ही महिला ने कहा है कि अब रघुवंशी परिवार को मामले में अपना पक्ष रखना चाहिए. महिला ने कहा था, ‘अब सचिन और उसके परिवार के पास कहने के लिए क्या बचा है? उन्होंने न केवल मेरे साथ विश्वासघात किया, बल्कि मेरे बच्चे को भी दरकिनार किया. अब वक्त आ गया है कि वो इस सच्चाई को स्वीकारें.’

सचिन की कथित पत्नी ने आरोप लगाते हुए कहा था, ‘सचिन और उसके परिवार ने जानबूझकर उसे और उसके बच्चे को सामाजिक रूप से अलग-थलग करने की कोशिश की. जब मैं बच्चे के लिए न्याय मांग रही थी, तब भी परिवार ने उसे स्वीकार नहीं किया.मैंने कई बार कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, लेकिन सचिन के परिवार ने हमेशा मेरी उपेक्षा की.’

‘जल्द ही सचिन से शादी होने के सबूत पेश करूंगी’

महिला ने कहा है कि जल्द ही वो सचिन रघुवंशी से हुई शादी के सबूत भी पेश करेगी. महिला ने दावा किया- सचिन के साथ शादी से जुड़े वीडियो और मंदिर में हुई रस्मों के प्रमाण भी हैं, जो उसने मीडिया के समक्ष पेश करूंगी. मेरा बच्चा आज दर-दर भटक रहा है. सचिन और उसके परिवार को शर्म आनी चाहिए कि उन्होंने एक महिला और बच्चे के साथ ऐसा व्यवहार किया. इस मामले में अब हाई कोर्ट की भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो गई है. मुझे उम्मीद है कि न्याय की प्रक्रिया तेज होगी और सचिन रघुवंशी को उसके कृत्य की सजा मिलेगी.’

ये भी पढ़ें: Ujjain: गोलू शुक्ला के बेटे के बाद अब महाकाल मंदिर में फिर नियमों का उल्लंघन, गर्भगृह के अंदर दिखाई दिए कथा वाचक पुंडरीक गोस्वामी

Exit mobile version