Vistaar NEWS

MP News: बुरहानपुर में सर्दी-खांसी के बाद महिला की मौत, परिजनों ने लगाया कप सिरप पीने से जान जाने का आरोप

Woman dies, family blames cough syrup

महिला की मौत, परिजनों ने लगाया कप सिरप पर आरोप

MP News: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले से कफ सिरप पीने से महिला की मौत का मामला सामने आया है. यह घटना धुलकोट क्षेत्र के धोंड गांव की बताई जा रही है. इस मामले में मृतका का मायका भी धोंड गांव में बताया जा रहा है. मृतक महिला की पहचान रामली बाई, निवासी हसनपुरा के रूप में हुई है.

परिजनों ने लगाया कप सिरप पर मौत का आरोप

जानकारी के अनुसार, महिला को दो-तीन दिनों से सर्दी-खांसी की शिकायत थी. इसके बाद इलाज के दौरान उसने कफ सिरप का सेवन किया था. आज महिला की मौत हो गई. मौत के बाद परिजनों ने आरोप लगाया है कि कफ सिरप पीने के कारण ही महिला की जान गई है. मामले को लेकर परिजन कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

तीन माह में 24 बच्‍चों की मौत

बीते तीन माह में छिंदवाड़ा और बैतूल में कप सिरप से 24 बच्‍चों की मौत हो चुकी है. यहा मामला मध्‍य प्रदेश में बेहद तेजी से सामने आया था. सरकार ने इस मामले में एक्‍शन लेते हुए कई कप सिरप को मध्‍य प्रदेश में बैन किया है. इस मामले में कोल्‍ड्र‍िफ कप सिरप के मालिक रंगनाथन के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया.

ये भी पढे़ं- लोकायुक्त की फाइल गुम होने पर हाई कोर्ट की कड़ी फटकार, प्रभारी डीएसपी पर एफआईआर के निर्देश

Exit mobile version