Vistaar NEWS

MP: ‘सहकार संवाद’ में धार की 2 महिला किसानों ने गृहमंत्री शाह से की बात, कहा- 15 करोड़ का सालाना कारोबार किया

In the 'Sahakar Samvad' program, Home Minister Amit Shah spoke to the women of Madhya Pradesh.

‘सहकार संवाद’ कार्यक्रम में गृहमंत्री अमित शाह ने मध्य प्रदेश की महिलाओं से बात की.

Input: जफर अली

‘Cooperative Dialogue’ Program: मध्य प्रदेश के धार जिले की रहने वाली 2 महिला किसानों ने ‘सहकार संवाद’ कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह से बातचीत की. नालछा की महिला किसान सुदामा अचालिया ने दावा किया कि उन्होंने ड्रिप तकनीक से खेती कर 75% तक मुनाफा बढ़ाया है. वहीं नौगांव की सहकारी समिति की प्रबंधक रुचिका परमार ने 15 करोड़ के सालाना संचालन की जानकारी दी.

खेती में 75 प्रतिशत तक मुनाफा बढ़ा

भोपाल में आयोजित ‘सहकार संवाद’ कार्यक्रम में धार जिले की 2 महिलाओं ने भाग लिया. नालछा के आवलिया गांव की महिला किसान सुदामा अचालिया ने बताया कि ड्रिप और मल्चिंग तकनीक अपनाने के बाद उन्हें काफी मुनाफा हो रहा है. उनका दावा है कि खेती में मुनाफा 75% तक बढ़ गया है. वे अब टमाटर, मक्का और सोयाबीन की खेती कर रही हैं और संस्था से बिना ब्याज लोन भी प्राप्त कर रही हैं.

सुदामा अचालिया ने कहा कि पहले की तुलना में बहुत फायदा हो रहा है. ड्रिप और मल्चिंग से पानी की बचत होती है और पैदावार भी बढ़ गई है. हमें समय पर लोन भी मिल जाता है.

15 करोड़ का सालना कारोबार

वहीं धार की नौगांव प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति की प्रबंधक रुचिका परमार ने बताया कि उनकी समिति में 2508 सदस्य हैं. रुचिका परमार ने कहा कि समिति का लगभग 15 करोड़ रुपए का सालाना कारोबार होता है. उन्होंने 1 एकड़ अनुपयोगी भूमि पर मैरिज गार्डन बनाए जाने का प्रस्ताव भी केंद्रीय मंत्री के समक्ष रखा, जिसे सुनकर अमित शाह ने लोन सहायता का आश्वासन दिया.

‘मंडी की बजाय ‘किसान एप’ पर रजिस्ट्रेशन कराएं’

कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने सुदामा अचालिया से सीधे संवाद किया. उन्हें सुझाव दिया कि वे मंडी की बजाय ‘किसान एप’ पर रजिस्ट्रेशन कराएं, ताकि उन्हें समर्थन मूल्य से ऊपर कीमत मिल सके और जरूरत पड़ने पर सरकार फसल की खरीदी कर सके.

ये भी पढे़ं: MP: BJP की तरह अब कांग्रेस भी देगी विधायकों को ट्रेनिंग, VC के जरिए जुड़ेंगे राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन

Exit mobile version