MP News: देश-दुनिया में आज गीता जयंती मनाई जा रही है. मध्य प्रदेश में भव्य तरीके से गीता जयंती महोत्सव मनाया जा रहा है. राजधानी भोपाल के लाल परेड़ स्टेडियम में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसके साथ ही उज्जैन में गीता जयंती का भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में गीता बटुकों ने गीता पाठ करके गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया.
5 हजार लोगों ने एक साथ गीता पाठ किया
गीता जयंती के अवसर पर भोपाल और उज्जैन में हुए कार्यक्रम में 5 हजार से ज्यादा लोगों ने गीता पाठ करके वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. इस मौके पर 5 हजार से ज्यादा गीता बटुकों, आचार्यों और प्रतिभागियों ने गीता का पाठ किया. राजधानी भोपाल के लाल परेड़ ग्राउंड और उज्जैन के संस्कृत संस्थान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. राज्यस्तरीय कार्यक्रम में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में लोगों ने गीता पाठ किया. गीता के तीसरे अध्याय ‘कर्म योग’ का सस्वर पाठ किया गया है.
पहली बार बना रिकॉर्ड
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के एजुकेटर विश्वनाथ ने गीता पाठ के विश्व रिकार्ड की घोषणा की. जिसके बाद सीएम को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट सौंपा गया. बता दें पर्यटन केंद्रों पर भगवद्गीता रखे जाने की भी घोषणा की गई है.
ये स्वर्ग से कम नहीं लग रहा है- सीएम
सीएम ने कार्यक्रम की तारीफ करते हुए कहा कि हमने कभी इंद्र का दरबार नहीं देखा है. भोपाल के इस लाल परेड़ ग्राउंड में आपको (साधु-संतों) देखकर इंद्र के दरबार का लघु रूप दिखाई दे रहा है, जो स्वर्ग के समान दे रहा है. 10 हजार श्लोक यहां पढ़े गए. 5 हजार साल पहले जो रिकॉर्ड बना था, उस समय गिनीज बुक नहीं थी. लेकिन उस समय भगवान के मुखारबिंद से निकले एक-एक शब्द लिपिबद्ध हुए थे. जो हमारे लिए मार्गदर्शन का काम कर रहे हैं.
‘परमाणु बम के अविष्कारक ने भी गीता पाठ किया’
गीता पाठ की महत्ता बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि इस देश के लोग तो गीता के ज्ञान में तो डूबते ही हैं. दुनिया के दूसरे देश भी गीता के ज्ञान में आनंदित होते हैं. दुनिया में सबसे ज्यादा सर्च करने वाली किताब गीता है. हमें इस बात पर गर्व है कि दुनिया के सबसे ज्यादा लोग गीता जी को देखना चाहते हैं, पढ़ना चाहते हैं और जानना चाहते हैं. परमाणु बम के अविष्कारक ने भी गीता पाठ किया था.