Vistaar NEWS

Video: बात करते-करते एक और व्यक्ति की अचानक मौत, इंदौर में कुछ सेकेंड में गई जान; फैक्ट्री के गेट पर गिरा

A young man suddenly died while talking in Indore.

इंदौर में बात करते-करते युवक की अचानक मौत.

Sudden Death In Indore: मध्य प्रदेश के इंदौर में 32 साल के एक युवक की बात करते-करते ही मौत हो गई. ड्यूटी के दौरान फैक्ट्री के गेट पर कैलाश गेटमैन से बात करते हुए अचानक गिर गया और फिर कभी नहीं उठा. मामला बाणगंगा थाना इलाके का है. जहां चंद लम्हों में ही युवक की जान चली गई. युवक कन्फेक्शनरी फैक्ट्री में काम करता था. पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हुई है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

ये भी पढे़ं: Rewa: ‘घर में रखे नीले ड्रम में तुमको भी काटकर भर दूंगी’, पत्नी के धमकाने पर पति ने लगाई सुरक्षा की गुहार; कहा- साहब बचा लीजिए

Exit mobile version