Vistaar NEWS

MP News: मंदसौर में उफनते पुलिया को पार करते बाइक समेत बहने लगा युवक, ग्रामीणों ने बचाई जान

Mandsaur

पुलिया को पार करता युवक

MP News: मंदसौर जिले के करजू गांव में लगातार बारिश के बाद नदी-नालों में उफान आ गया. गांव के बीच बहने वाले नाले पर बनी पुलिया पर पानी का तेज बहाव होने से आवागमन बंद था, लेकिन इसके बावजूद एक युवक बाइक लेकर पुलिया पार करने लगा. अचानक तेज धारा में उसका संतुलन बिगड़ गया और वह मोटरसाइकिल सहित बहने लगा.

गनीमत रही कि मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तुरंत साहस दिखाते हुए युवक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया. हालांकि पानी के तेज बहाव में उसकी बाइक बह गई. युवक की पहचान जगदीश पिता परसराम प्रजापत के रूप में हुई है. ग्रामीणों ने बताया कि हर साल बरसात में इस पुलिया पर पानी भरने से खतरा बना रहता है, बावजूद इसके प्रशासन की ओर से न तो रेलिंग लगाई गई है और न ही बैरिकेड की कोई व्यवस्था की गई है.

लकड़ी की अस्‍थाई पुलिया पर निर्भर है ग्रामीण

जिले के गरोठ क्षेत्र के सगोरिया गांव के ग्रामीण आज भी खेतों तक पहुंचने और आवागमन के लिए लकड़ी से बने अस्थाई पुल पर निर्भर हैं. ग्रामीणों ने चंदा जुटाकर इस पुल का निर्माण किया था, जो चांदखेड़ी और गुराडिया माता गांव को भी जोड़ता है. पुल के नीचे खाल में सालभर पानी भरा रहने से यहां हादसों का खतरा बना रहता है. अब तक कई लोग पुल से फिसलकर गिर चुके हैं. हाल ही में ग्रामीण कारू लाल मेघवाल बाइक सहित खाल में जा गिरे थे, जिन्हें काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला था.

ये भी पढे़ं- MP News: लगातार बारिश से उज्‍जैन में शिप्रा नदी उफान पर, इंदौर के यशवंत सागर डैम के 6 गेट खोले गए

ग्रामीणों का कहना है कि इस समस्या को कई बार सांसद विधायक के समक्ष रखा गया, लेकिन केवल आश्वासन ही मिला. ग्रामीणों ने बताया कि मुख्यमंत्री को पत्र लिखने के बाद पुल और सड़क के निर्माण की स्वीकृति मिल चुकी है, फिर भी लोक निर्माण विभाग ने अब तक काम शुरू नहीं किया.

Exit mobile version