Vistaar NEWS

Khandwa: घर में घुसकर पति की गोली मारकर हत्या, पत्नी से प्रेम प्रसंग, प्रेमी पर आरोप

Symbolic picture.

सांकेतिक तस्वीर.

Khandwa Murder: मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में घर में घुसकर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पंधाना थाना क्षेत्र के बोरगांव बुजुर्ग में अमीन(35) अपने परिवार के साथ घर में सो रहा था. तभी सुबह करीब 5 बजे आरोपी घर में घुसा और अमीन को गोली मार दी. गोली की आवाज सुनकर घर के अन्य सदस्य जग गए. जब अमीन के पास जाकर देखा तो वह खून से लथपथ पड़ा था. जिसके बाद घायल को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पत्नी के किसी और से प्रेम प्रसंग के कारण हत्या

पूरा मामला पंधाना थाना क्षेत्र के बोरगांव बुजुर्ग का है. बताया जा रहा है कि अमीन की पत्नी का किसी दूसरे युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था और पत्नी के प्रेमी पर ही हत्या का आरोप लगा है. अमीन ठेले पर फल बेचने का काम करता था.

पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. पुलिस ने जल्द ही हत्या के मामले में खुलासा करने का दावा किया है.

ये भी पढ़ें: Gwalior Crime News: शख्स ने पत्नी और उसके भाई को गोली मारी, साले की मौत, महिला की हालत गंभीर

Exit mobile version