Vistaar NEWS

Ujjain: फिल्मी स्टाइल में युवक का अपहरण, इंस्टाग्राम पर युवती ने दोस्ती कर मिलने बुलाया, फिर मांगी 50 लाख की फिरौती

Chimanganj police station of Ujjain.

उज्जैन का थाना चिमनगंज.

Ujjain: उज्जैन के चिमंनजन थाना क्षेत्र की गरोठ रोड पुलिया से एक प्रॉपर्टी ब्रोकर के अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है. ब्रोकर ने इंस्टाग्राम पर जबलपुर की रहने वाली एक युवती से दोस्ती की थी. युवती ने उसे मिलने बुलाया था. जहां उसके साथ पहले से ही तीन युवतियां और दो युवक मौजूद थे. सभी ने मिलकर ब्रोकर के साथ मारपीट की फिर उसी की कार में अपहरण कर लिया. आरोपियों ने युवक के परिजनों से 50 लाख रुपये फिरौती की मांग की थी. 15 लाख रुपये देना तय किया गया था. लेकिन शाजापुर के पास कार पलटने से युवक आरोपियों के चंगुल से छूटकर भाग निकला. इसके बाद पीछा कर रही पुलिस ने जंगल में युवक को आरोपियों के चंगुल से छुड़ाया.

ब्रोकर का काम करता है युवक

पीड़ित युवक राहुल राठौर तुलाहेड़ा घट्टिया का रहने वाला है और प्रॉपर्टी ब्रोकर का काम करता है. कुछ दिन पहले राठौर की दोस्ती इंटरनेट मीडिया इंस्टाग्राम पर आयुषी उर्फ कृतिका नाम की युवती हुई थी. ज्योति ने खुद को जबलपुर की रहने वाली बताया था. युवती ने राठौर से कहा कि वह उज्जैन आई हुई है. यहां गरोठ रोड पर पुलिया के पास दोनों की मुलाकात हो सकती है. राठौर अपनी कार लेकर युवती से मिलने के लिए उज्जैन आया था. गरोठ रोड पुलिया पर दोनों की मुलाकात हुई. थोड़ी देर बाद उसे तीन युवतियां और दो युवकों ने घेर लिया. सभी ने मिलकर राठौर के साथ मारपीट की. सभी राठौर को उसकी कार में ही जबरन बैठाकर ले गए. काफी देर तक मारपीट कर घूमते रहे, और फिर राठौर के परिजनों को फोन कर 50 लाख रुपये फिरौती की रकम की मांग की थी. काफी देर बाद परिवार और अपहरणकर्ता के बीच में 15 लाख रुपये देना तय हुआ था.

परिजनों ने पुलिस से शिकायत की

हालांकि अपहरणकर्ताओं के फिरौती मांगने के बाद राहुल के परिजनों ने चिमनगंज पुलिस से शिकायत कर दी थी. पुलिस भी आरोपितों की तलाश में जुटी थी. पुलिस को जानकारी लगी थी कि आरोपित राठौर को लेकर शाजापुर की ओर गए हैं. बताया जा रहा है कि पुलिस को पीछा देखकर आरोपित काफी तेज गाड़ी चला रहे थे. रास्ते में गाड़ी पलटने से राठौर बदमाशों की चुंगल से बाहर आ गया था. वहीं पुलिस ने आरोपितों को भी हिरासत में ले लिया है.

ये भी पढ़ें: MP News: ग्वालियर में दिनदहाड़े पति ने पत्नी को मारी गोली, पुलिस पर भी तान दी पिस्टल, सहम गए लोग

Exit mobile version