Vistaar NEWS

Morena: जमीन विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या, पिता और भाई ने भागकर अपनी जान बचाई

File photo of the deceased.

मृतक की फाइल फोटो.

Morena Murder: मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना कैलारस थाना क्षेत्र के तोर गांव की है. जहां शनिवार रात करीब 12 बजे आरोपियों ने हमला किया. हमलावरों ने बॉबी गुर्जर के चेहरे पर 3 गोलियां मारी, जिसमें मौके पर ही बॉबी की मौत हो गई. वहीं बॉबी के पिता और भाई ने भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई.

20 बीघा जमीन को लेकर चल रहा है विवाद

पूरा मामला कैलारस थाना क्षेत्र के तोर गांव का है. जानकारी के मुताबिक रामवीर गुर्जर और वकील गुर्जर चचेरे भाई हैं. दोनों परिवारों के बीच काफी समय से सरकारी 20 बीघा जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. जानकारी के मुताबिक बॉबी गुर्जर अपने पिता नत्थी गुर्जर और बड़े भाई कल्ली गुर्जर के साथ भैंसें खरीदने तोर गांव आया था. तभी गांव में पहले से मौजूद आरोपी रामवीर गुर्जर, उदयवीर गुर्जर और उनके अन्य साथियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी. जिसमें बॉबी गुर्जर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पिता और भाई ने भागकर अपनी जान बचाई.

पुलिस ने जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी का दावा किया

घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. कैलारस SDOP रवि सोनेर ने बताया कि आरोपियों की तलाश के लिए टीम का गठन किया है और उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें: Indore: UPSC की तैयारी कर रही युवती ने की खुदकुशी, नोट में लिखा- जो चाहा वो नहीं बन सकी, अकेलेपन और डिप्रेशन में थी

Exit mobile version