Vistaar NEWS

Bhopal: ‘दिग्विजय सिंह के समय में सड़कें ओमपुरी जैसी थीं, हमारी सरकार में श्रीदेवी जैसी हैं,’ BJP विधायक प्रीतम सिंह का विवादित बयान

Pritam Singh Lodhi compared the roads of Madhya Pradesh to Sridevi.

प्रीतम सिंह लोधी ने मध्य प्रदेश की सड़कों की तुलना श्रीदेवी से की.

Pritam Singh Lodhi: मध्य प्रदेश में पिछोर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक प्रीतम सिंह लोधी का बेतुका बयान सामने आया है. भाजपा विधायक प्रीतम सिंह ने मध्य प्रदेश की सड़कों की तुलना श्रीदेवी से की है. उन्होंने कहा, ‘दिग्विजय सिंह की सरकार के समय मध्य प्रदेश में ओमपुरी जैसी सड़कें थीं, लेकिन हमारी सरकार में सड़कें श्रीदेवी जैसी हैं.’

‘ज्यादा बारिश के कारण MP की सड़कें वाटर पार्क बन गई हैं’

मध्य प्रदेश में खराब सड़कों को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में भाजपा विधायक ने कहा कि मैं खुद ओला गाड़ी बुक करके आया हूं. उन्होंने कहा, ‘अभी इंद्र भगवान नाराज हैं. वो पानी बहुत बरसा रहे हैं. सभी सड़कें वाटर पार्क बन गई हैं. मेरे पास ना तो नाव है और ना ही मेरे पास बड़ी गाड़ी है. इसलिए मैं ओला गाड़ी से आया हूं. इंद्र भगवान नाराज हैं. सारी सड़कें वॉटर पार्क बन गई हैं. इंद्र भगवान से संपर्क नहीं हो पा रहा है. रही बात सड़कों की तो दिग्विजय सिंह के समय सड़कें ओमपुरी जैसी थीं. लेकिन हमारी सरकार में सड़कें श्रीदेवी जैसी हैं. सिर्फ बारिश के कारण सड़कों पर पानी भर गया है. इंद्र भगवान से संपर्क हो जाए और पानी रुक जाए तो सड़कें फिर से अच्छी हो जाएंगी.’

बारिश के कारण कई जगहों सड़कों पर हुए गड्ढे

मध्य प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण सड़कों पर कई जगह गड्ढे देखे गए. मध्य प्रदेश में सड़कों की स्थिति को लेकर विपक्ष लगातार हमलावर रहा है. कुछ दिनों में पहले राजधानी भोपाल में बोर्ड ऑफिस चौराहे के पास भी सड़क पर बड़ा गड्ढा देखने को मिला था. अब भाजपा विधायक के बेतुके बयान के बाद एक बार फिर सियासी बयानबाजी शुरू हो गई है.

ये भी पढ़ें: Dewas: सांड की मौत पर गांव में छाया मातम, ग्रामीण मानते थे परिवार का सदस्य, 10 दिन बाद किया जाएगा भंडारा

Exit mobile version