Vistaar NEWS

MP News: नीमच में ट्रेन के दो इंजन आपस में टकराने से हादसा, 3 कर्मचारी घायल, अधिकारियों ने मामले में जांच के आदेश दिए

After the engine collision in Neemuch, railway employees were busy in repair work.

नीमच में इंजन टकराने के बाद रेल कर्मचारी मरम्मत के काम में जुटे.

MP News: मध्य प्रदेश के नीचम जिले में हिंगोलिया फाटक के पास 2 इंजन के आपस में टकराने से हादसा हो गया. जिसमें 3 कर्माचारी घायल हो गए. एक इंजन पहले से खड़ा था, इस दौरान दूसरा इंजन जो ओएचई (OHE) निरीक्षण यान था, पीछे से आते हुए जा टकराया. हादसे में दोनों इंजनों के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.

‘ब्रेक ना काम करने के कारण हुआ हादसा’

जानकारी के मुताबिक ट्रैक पर पहले से एक इंजन खड़ा था. उसी लाइन पर दूसरी ओर से निरीक्षण यान (overhead equipment check-vehicle) तेजी से आ रहा था. रेल कर्मचारियों ने बताया कि यान के ब्रेक काम नहीं कर रहे थे, इसी कारण उसका नियंत्रण खो गया और OHE निरीक्षण यान ट्रैक मशीन में घुस गया. जिसमें 3 कर्मचारी भी घायल हो गए. जिनमें दो कर्मचारियों विष्णु राठौर(32), रामनरेश(22) की हालत गंभीर है. घायलों को तत्काल शासकीय अस्पताल ले जाया गया है.

ट्रैक डबलिंग परियोजना के बीच हादसा

यह हादसा ऐसे समय में हुआ है, जब रतलाम-नीमच रेल रूट डबलिंग प्रोजेक्ट(Ratlam–Neemuch Rail Route Doubling Project) के तहत नीमच-रतलाम रेल मार्ग को डबल लाइन में बदलने की प्रक्रिया जारी है.

हालांकि हादसे के कारण को लेकर अभी तक किसी बड़े अधिकारी ने बयान नहीं दिया है. बताया जा रहा है कि मामल में उच्च स्तरीय जांच की जा रही है. फिलहाल हादसे के बाद रेलवे की टीम मौके पर पहुंची है और मरम्मत का काम किया जा रहा है.

ये भी पढे़ं: MP News: CM मोहन यादव ने कई विभागों की समीक्षा बैठक की, 2 सालों के कार्यों के अलावा आगामी योजनाओं को लेकर की चर्चा

Exit mobile version