Raja Raghuwanshi murder Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले ने पुलिस ने अब तक 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी राज कुशवाहा को इंदौर से गिरफ्तार किया गया था. राज कुशवाहा को सोमवार यानी 9 जून को मेडिकल के बाद कोर्ट में पेश किया गया था. राज समेत चारों आरोपियों को 7 दिनों की ट्रांजिट रिमांड पर मेघालय भेजा जाएगा. इसी बीच एक वीडियो सामने आया है जिसमें राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम रघुवंशी के पिता के साथ राज दिखाई दे रहा है.
‘राजा के अंतिम संस्कार में हुआ शामिल’
राजा रघुवंशी का शव 2 जून को गहरी खाई में मिला था. इंदौर में राजा का अंतिम संस्कार किया गया. इसमें राज कुशवाहा सोनम के पिता देवी सिंह को सहारा देते हुए दिख रहा है. इसके साथ ही राजा की मृत्यु पर दुखी होने और रोने का नाटक भी किया था. राज पर आरोप है कि उसने मेघालय जाकर राजा रघुवंशी की हत्या की थी.
राजा रघुवंशी हत्यकांड | राजा रघुवंशी के अंतिम संस्कार में शामिल हुआ था सोनम का प्रेमी राज कुशवाहा#SonamRaghuvanshi #rajaraghuvanshi #IndoreCouple #Rajkushwaha pic.twitter.com/rGVGqhPclk
— Vistaar News (@VistaarNews) June 10, 2025
सोनम के घर आना-जाना था
बताया जा रहा है कि राज कुशवाहा मूल रूप से बिहार का रहने वाला है. वह सोनम के पिता देवी सिंह के फर्नीचर की दुकान में बिलिंग का काम करता था. वहीं सोनम एचआर का काम करती थी. सूत्रों के मुताबिक राज का सोनम के घर पर आना-जाना था. जिस दिन राजा डेड बॉडी इंदौर आई थी, उस समय वह भी मौके पर मौजूद था. वह राजा रघुवंशी के अंतिम संस्कार में भी शामिल हुआ था.
कॉन्ट्रैक्ट किलर बुलाकर करवाई गई हत्या
इंदौर के राजा रघुवंशी की शिलॉन्ग में हत्या के मामले में कई खुलासे हुए हैं. शिलॉन्ग पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी राज कुशवाहा और सोनम एक-दूसरे को एक साल से जानते थे और राज कुशवाहा ने ही राजा की हत्या की सुपारी दी थी. राजा की हत्या के लिए उसने 3 कॉन्ट्रैक्ट किलर हायर किए थे और कॉल पर ही हत्यारों को डील कर रहा था. सभी आरोपी (कॉन्ट्रैक्ट किलर) आकाश, विशाल और आनंद चेरापूंजी में ही थे. प्लानिंग के मुताबिक सोनम राजा रघुवंशी को जानबूझकर सूनसान सड़क पर ले गई थी. वहीं राजा की हत्या के बाद सोनम और बाकी आरोपी शिलॉन्ग से गुवाहाटी चले गए. गुवाहाटी में एक दिन स्टे करने के बाद सभी लोग अलग-अलग हो गए.
ये भी पढ़ें: शिलांग पुलिस को मिली सोनम की रिमांड, पूछताछ के लिए ले जाया जाएगा मेघालय, खुलेंगे राजा रघुवंशी की हत्या के राज?
जानिए पूरी टाइमलाइन
ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी अपनी पत्नी सोनम रघुवंशी के साथ 20 मई को हनीमून मनाने के लिए इंदौर से रवाना हुए थे. शिलांग तक सीधी फ्लाइट ना होने के कारण पहले इंदौर से बेंगलुरु गए, फिर बेंगलुरु से गुवाहाटी पहुंचे. 20 मई को कपल गुवाहाटी पहुंचा. जहां उन्होंने 51 शक्तिपीठों में से एक कामाख्या मंदिर में दर्शन किए.
इसके बाद 22 मई को शिलांग रवाना हुए. परिजनों ने बताया कि गुवाहाटी से शिलांग पहुंचने तक दोनों से संपर्क था, लेकिन 24 मई को कोई संपर्क नहीं हुआ. दोनों की आखिरी लोकेशन शिलांग के पास ओसारा हिल्स पर मिली है. वहीं जो स्कूटी उन्होंने किराए पर ली थी वो लावारिस हालत में मिली थी. जांच के दौरान 2 जून को खाई में राजा रघुवंशी का शव मिला था.
