Allu Arjun: साउथ सुपर स्टार अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म पुष्पा 2 की स्क्रिनिंग 4 दिसंबर 2024 को हुई. इस दौरान हैदराबाद के संध्या सिनेमा हॉल में भगदड़ मचने से एक महिला की मौत हो गई थी. इस मामले में शुक्रवार को हैदराबाद पुलिस ने एक्टर अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार कर लिया. कोर्ट में पेश करने के बाद नामपल्ली कोर्ट ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इस फिल्म को लेकर सिर्फ हैदराबाद नहीं बल्कि मध्य प्रदेश में भी बवाल मचा था. वहीं, एक्टर की गिरफ्तारी के बाद उज्जैन में पुलिस अलर्ट मोड में आ गई है.
बैतूल में पुष्पा 2 को लेकर दो गुटों में चले लात-घूंसे
मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म पुष्पा 2 देखने पहुंचे युवकों के दो गुटों के बीच विवाद हो गया. गंज थाना क्षेत्र के कांति शिवा मल्टीप्लेक्स में युवक मूवी देखने के लिए पहुंचे थे. इस जौरान अचानक युवकों के दो गुटों के बीच विवाद हुआ. विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों के बीच जमकर लात-घूंसे चल गए. घटना का वीडियो भी सामने आया था, जो काफी वायरल हुआ था. दोनों पक्षों के बीच विवाद किस बात को लेकर हुआ इसकी वजह सामने नहीं आई थी.
ग्वालियर में कान काट कर चबा गया शख्स
ग्वालियर में तो पुष्पा 2 मूवी को लेकर अजब ही मामला सामने आया. शहर के फालका बाजार स्थित काजल टॉकीज में मूवी देखने के लिए शब्बीर नाम का युवक पहुंचा था. मूवी के दौरान जब वह कैंटीन में फूड आइटम खरीदने पहुंचा तो कैंटीन में काम करने वाले एक शख्स और मूवी देखने आए उसके दोस्त से पैसों को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि तीन लोगों ने मिलकर पहले शब्बीर के साथ मारपीट की और फिर उसका कान मुंह से काट लिया. इतना ही नहीं उसे चबाकर खा गया.
इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ BNS की धारा 294,323 और 34 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
उज्जैन में अलर्ट
फिल्म पुष्पा 2 के लिए देश भर के सिनेमाघरों में लंबी लाइन लगी हुई है. तेलंगाना के हैदराबाद में मूवी देखने के दौरान भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई थी. उसके बाद देश में अलर्ट देखने को मिल रहा है. ऐसे में उज्जैन में भी पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा के निर्देश पर पुलिस अलर्ट मोड पर है. BDS की टीम ने उज्जैन के सिनेमाघरों में सर्चिंग की. इस दौरान डॉग एस्कॉड की टीम ने भी सर्चिंग की.