Bageshwar Dham Bhajan Singer: बागेश्वर धाम में भजन गाकर एक गरीब आदिवासी गायक की किस्मत बदल गई. खरगोन जिले के महेश्वर नगर निवासी अमित धुर्वे ने नवरात्रि कथा महोत्सव के दौरान मंच से गजल शैली में भजन सुनाया, जिसकी गूंज पूरे पंडाल में फैल गई. उनकी मधुर आवाज सुनकर पंडित धीरेंद्र शास्त्री बेहद प्रभावित हुए और उन्होंने उसी दिन का पूरा चढ़ावा अमित धुर्वे को भेंट कर दिया. बाबा का यह स्नेह और आशीर्वाद गायक के जीवन का बड़ा मोड़ साबित हुआ.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ भजन
अमित धुर्वे का भजन जैसे ही बागेश्वर धाम के चैनल पर प्रसारित हुआ, वह देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. उनकी गायकी को देशभर में लोगों ने सराहा और अब T- Series म्यूजिक कंपनी से भजन रिकॉर्ड करने का प्रस्ताव भी मिल गया है. अमित बताते हैं कि वह अब तक भजन गाकर मंडलियों और पूजा पंडालों में ही जीवन यापन करते थे, लेकिन उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि बड़े चैनलों से उन्हें गाने का मौका मिलेगा.
ये भी पढ़ें– MP News: भोपाल में इस जगह 59 सालों से हो रही रामलीला, इंजीनियर से लेकर HC के अधिकारी तक निभाते हैं विभिन्न किरदार
संस्कार चैनल के सीईओ ने किया कॉल
अमित ने कहा कि जिन चैनलों को अब तक वह केवल मोबाइल पर देखा करते थे, आज उन्हीं पर उनकी आवाज गूंज रही है. 23 सितंबर को एक संस्कार चैनल के सीईओ ने उन्हें कॉल कर भजन रिकॉर्ड करने का ऑफर दिया है. धुर्वे ने इसे बागेश्वर धाम और पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कृपा का परिणाम बताया. उनके मुताबिक जैसे ही उनकी प्रस्तुति प्रसारित हुई, रात भर शुभकामनाएं देने वालों के फोन आते रहे.
अमित धुर्वे खरगोन जिले के महेश्वर नगर में नर्मदा किनारे पर रहने वाले एक साधारण आदिवासी परिवार से आते हैं, जिनके पूर्वज हारमोनियम सुधारने का काम करते थे. अमित को आज भक्ति और सुरों की ताकत ने उन्हें राष्ट्रीय पहचान दिलाई है और उनकी आवाज लाखों दिलों तक पहुंच चुकी है.
