Vistaar NEWS

MP News: मुख्य सचिव अनुराग जैन के एक्सटेंशन के बाद जल्द होगी प्रशासनिक सर्जरी! कई जिलों के कलेक्टर के होंगे तबादले

CM Mohan Yadav(File Photo)

CM मोहन यादव(File Photo)

MP News: मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव अनुराग जैन का 1 साल का एक्सटेंशन मिलने के बाद 1 सितंबर से सेवा वृद्धि की अपनी नई पारी शुरू करेंगे. इसके साथ ही लंबे समय से रुकी प्रशासनिक सर्जरी को सितंबर के पहले सप्ताह में ही अंजाम मिलने के आसार हैं. वरिष्ठ आईएएस जेएन कंसोटिया आज रिटायर हो रहे हैं. इससे पहले दो प्रमुख सचिव के अधिकारियों का प्रमोशन भी हो चुका है.

बीते दिन सरकार ने दीपाली रस्तोगी और शिवसेखर शुक्ला को अतिरिक्त मुख्य सचिव के पद पर प्रमोट कर दिया है. अब गृह विभाग की कमान ऐसे अधिकारी को सौंप जा सकती है, जो प्रदेश की अनुकूल व्यवस्था को नियंत्रित करने का काम कर सकें. इसमें वन विभाग के एसीएस और कृषि उत्पादन आयुक्त अशोक वर्णवाल या उच्च शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव अनुभव राजन में से किसी एक पर सहमति बन सकती है. वही जिलों में पदस्थ 10 से 12 कलेक्टर हैं. कुछ कमिश्नरों की पोस्टिंग भी बदली जा सकती है. मंत्रालय स्तर पर भी फिर बदल अब मुख्य सचिव के हिसाब से ही किया जाएगा. प्रशासनिक सर्जरी के लिए मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव के साथ एक बार चर्चा हो चुकी है, लेकिन उसे इसलिए फाइनल नहीं किया गया, क्योंकि तब तक मुख्य सचिव के एक्सटेंशन का मामला फाइनल नहीं हुआ था. अब अनुराग जैन को मुख्य सचिव के पद पर 1 साल का एक्सटेंशन मिल चुका है. उनका नया कार्यकाल एक सितंबर से शुरू हो जाएगा.

ये भी पढ़ें: MP News: प्रमुख सचिव दीपाली रस्तोगी और शिव शेखर शुक्ला बनाए गए अपर मुख्य सचिव, वर्तमान विभाग में ही दिया गया प्रमोशन

2016 बैच के आईएएस बनेंगे कलेक्टर, उज्जैन को में लेकर नया कमिश्नर

उज्जैन कमिश्नर का पद खाली चल रहा है. संजय गुप्ता के बाद यहां किसी नए अफसर की पोस्टिंग नहीं हुई है. यहां पर आयुक्त के पास अतिरिक्त प्रभार है. यहां फुल फ्लैश अधिकारी की नियुक्ति होनी है. आशीष सिंह को उज्जैन कमिश्नर बनना लगभग तय है. वह लंबे समय से इंदौर कलेक्टर से साथ-साथ सिंहस्थ मेला अधिकारी उज्जैन की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. इसी बीच एक और मंत्रालय में चर्चा है कि प्रशासनिक सर्जरी में भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव को भी दूसरे जिले का प्रभार दिया जा सकता है. हालांकि इस पर मुख्य सचिव और मुख्यमंत्री का फैसला सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण रहेगा. पिछले 2 साल के कार्यकाल के दौरान उनकी कई विवाद स्थानीय जनप्रतिनिधियों से हुए हैं.

पीएस, सचिव और एओडी के भी बदलेंगे विभाग

पर्यटन और संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव शिक्षाकर शुक्ला साल 2022 से इसी विभाग में काम कर रहे हैं. इसी तरह अरुणा गुप्ता लोकायुक्त सचिव के पद पर 2020 से काम कर रही है. इनकी भी जिम्मेदारी बदली जा सकती है. इसके अलावा जिन अधिकारियों के पास दो से तीन विभागों की जिम्मेदारी है. उनके विभाग की बदले जा सकते हैं. इसी तरह विभाग अध्यक्ष अफसरों की भी जिम्मेदारी बदली जा सकती है.

Exit mobile version