Input- शेख शकील
Khandwa Love Jihad: मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में लव जिहाद का मामला सामने आया है. पीपलोद थाना क्षेत्र के बलवाड़ा गांव में आरोपी मेहरबान ने एक हिंदू युवती को प्रेम जाल में फंसाकर उसके साथ शारीरिक शोषण किया. फिर धोखे से अश्लील फोटो और वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इतना ही नहीं आरोपी युवती पर धर्म परिवर्तन का दबाव भी बना रहा है. इस पूरे मामले में आरोपी मेहरबान की पत्नी शबनम भी शामिल है.
वीडियो वायरल करने की धमकी देकर करता रहा ब्लैकमेल
पीड़ित युवती ने पुलिस को बताया कि आरोपी मेहरबान ने प्रेम संबंध का झांसा देकर उसे अपने जाल में फंसाया और कई दिनों तक उसके साथ जबरन दुष्कर्म करता रहा. यही नहीं, आरोपी ने इस दौरान युवती का आपत्तिजनक वीडियो भी रिकॉर्ड कर लिया, जिसे बाद में वायरल करने की धमकी देते हुए उसे ब्लैकमेल करता रहा. इसके बाद जबरन धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाने लगा.
इस पूरे घटनाक्रम में आरोपी मेहरबान की पत्नी शबनम भी शामिल थी. पति-पत्नी मिलकर युवती को धमकाकर और प्रताड़ित कर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाते थे. युवती ने जब इस अवैध संबंध और धर्म बदलने से मना कर दिया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और धमकी दी कि उसका वीडियो पूरे गांव और सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे.
बजरंग दल ने कार्यकर्ताओं से की शिकायत
मामले की सूचना जब बजरंग दल को लगी तो बड़ी संख्या में बजरंग दल के कार्यकर्ता पिपलोद थाना पहुंचे और थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया. बजरंग दल के आदित्य मेहता ने कहा कि आरोपी हमारी हिन्दू बहन को काफी समय से परेशान कर रहता था. उससे ब्लैकमेल कर रहा था धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहा था. इसलिए आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए.
‘जांच के आधार पर होगी आगे की कार्रवाई’
एडिशनल एसपी महेंद्र तारनेकर ने मामले को लेकर जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि युवती की कुछ महीनों पहले उसकी मुलाकात मेहरबान से हुई थी. धीरे-धीरे बातचीत के दौरान मेहरबान ने उसे अपने प्रेम जाल में फंसाया. पीड़िता का आरोप है कि मेहरबान की पत्नी शबनम भी उसे प्रताड़ित करती थी. आरोपी पर धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम समेत अन्य धारों में मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. आगे जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
