Vistaar NEWS

Bhopal News: लव जिहाद से जुड़ रहे ‘ड्रग्स जिहाद’ के तार! हाई प्रोफाइल युवतियों को फ्री में नशा देकर हनी ट्रैप में फंसाता था यासीन

Yasin Ahmed (file photo)

आरोपी यासीन (फाइल फोटो)

MP News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में लव जिहाद के बाद अब ड्रग्स जिहाद का मामला सामने आया है. भोपाल के निजी कॉलेज से लव जिहाद का मामला सामने आया था, जहां हिंदू लड़कियों के साथ रेप कर वीडियो बनाकर धर्म परिवर्तन करने का मामला आया था. इस पूरे मामले में शरीफ मछली वाला का नाम सामने आया था, जो क्लब 90 से अपना नेटवर्क चलता था. हालांकि क्राइम ब्रांच पुलिस ने फिल्मी स्टाइल से शरीफ मछली के भाई शाहवर मछली और भतीजे यासीन अहमद को एमडी ड्रग्स की तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार किया.

इसके बाद यासीन के मोबाइल से दर्जनों हिंदू लड़कियों के आपत्तिजनक वीडियो सामने आए है. वहीं क्राइम ब्रांच का कहना है कि आपत्तिजनक वीडियो की जांच हर एंगल्स की जा रही है, मगर जो सामने आया है उससे पता चला है कि लड़कियों को ड्रग्स का आदि बनाया जाता था, उसके बाद लड़कियों के साथ रेप कर वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया जाता था.

2 अगस्त को भोपाल में होने वाली थी बड़ी पार्टी

आरोपी यासीन के मोबाइल से युवतियों के दर्जनों आपत्तिजनक वीडियो मिले हैं, जिनमें कुछ वीडियो में आरोपी लड़कों की पिटाई करता कर रहा है. जानकारी के मुताबिक नेटवर्क हाई प्रोफाइल क्लब और हाई प्रोफाइल पार्टियों में एमडी ड्रग्स की सप्लाई आरोपी करते थे.

वही राष्ट्रीय मानव आयोग के सदस्य प्रियंक कानूनगो का कहना है कि हिंदू लड़कियों को टारगेट किया जा रहा है. यह पूरा नेटवर्क मध्य प्रदेश में सक्रिय है. आरोपी अश्लील वीडियो बनाकर लड़कियों को दबाव डालकर धर्म परिवर्तन कर रहे थे. राष्ट्रीय मानव आयोग की टीम फिर मध्य प्रदेश रिपोर्ट तैयार करने आएगी.

वहीं जानकारी मिली है कि 2 अगस्त को भोपाल में बड़ी पार्टी होने वाली थी. पार्टी को लेकर आरोपी यासीन अहमद ने पोस्टर जारी किया था. यासीन अहमद (मछली) खुद पार्टी ऑर्गनाइज भी करता था और वीडियो जॉकी की आड़ में यासीन ड्रग्स सप्लाई करता था. भोपाल के क्लब, बार और रेस्टोरेंट्स में ड्रग्स का नेटवर्क चल रहा था. यासीन क्लब और बार में महंगी VIP पार्टियों में ड्रग्स सप्लाई करता था. पार्टी के नाम पर ड्रग्स, कोकीन और चरस की ओपन डीलिंग होती थी और फिर हाई-प्रोफाइल युवतियों को पहले फ्री में ड्रग्स, फिर हनी ट्रिप फंसाया जाता था.

‘ड्रग्स जिहाद’ को लेकर सियासी बयानबाजी

वहीं मामले पर सियासी बयानबाजी शुरू हो गई है. मामले पर भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा का कहना है कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की सख्ती के बाद भी मध्य प्रदेश में नशे को लेकर अभियान चलाया जा रहा है, नशे में लिप्त आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. हालांकि कांग्रेस मीडिया अध्यक्ष मुकेश नायक का कहना है कि भाजपा सरकार का आरोपियों के ऊपर संरक्षण है.

ये भी पढ़ें: MP News: भोपाल में नर्सिंग छात्रा को फ्लैट में बंधक बनाकर रेप, सीनियर छात्र ने बर्थडे पार्टी के बहाने बुलाया था

Exit mobile version