Vistaar NEWS

मदर डेयरी और अमूल के बाद सांची ने भी दाम बढ़ाए, 2 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ दूध, जानिए कबसे लागू होगी नई कीमत

Sanchi increased the price of milk.

सांची ने दूध के दाम बढ़ाए.

Sanchi Milk Price Hike: मदर डेयरी और अमूल के बाद सांची ने भी झटका दिया है. सांची ने दूध के दामों में बढ़ोतरी की है. सांची का दूध अब 2 रुपये प्रति लीटर महंगा मिलेगा. मतलब फुल क्रीम दूध की कीमत अब 67 रुपये होगी. बढ़ी हुई कीमतें बुधवार यानी 7 मई से लागू होंगी. इसके पहले मदर डेयरी ने 30 अप्रैल और अमूल ने 1 मई को दूध के रेट बढ़ाए थे.

मदर डेयरी और अमूल पहले ही बढ़ा चुके हैं दाम

इसके पहले अमूल ने भी एक मई से दूध के दामों में इजाफा किया था. अमूल ने दूध के दाम में 2 प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी. अमूल स्टैंडर्ड, अमूल बफैलो मिल्क, अमूल गोल्ड, अमूल स्लिम एंड ट्रिम, अमूल चाय मजा, अमूल ताजा और अमूल काऊ मिल्क की कीमतों में 2 रुपए का इजाफा हुआ है. इसके पहले 30 अप्रैल को मदर डेयरी ने दूध की कीमतों में इजाफा किया था.

उत्पादन लागत में बढ़ोतरी के कारण दाम में इजाफा

बताया जा रहा है कि दूध के उत्पादन में लागत ज्यादा होने के कारण दाम में बढ़ोतरी की गई है. साथ ही पशुपालकों को दिया जा रहा भुगतान भी दूध के दाम में बढ़ोतरी का कारण है. लेकिन अब जनता को बढ़े हुए दूध के दामों का भार उठाना होगा.

ये भी पढ़ें: MP Board 10th Result: 10वीं में टॉप करने वाली प्रज्ञा जायसवाल की सफलता का क्या है राज? CM बोले- मैं इस बच्ची से जरूर मिलना चाहूंगा

Exit mobile version