Vistaar NEWS

सोनम-अर्चना के बाद अब MP के ग्वालियर से लापता हुई युवती, बॉयफ्रेंड के साथ की थी शादी

Symbolic Picture

सांकेतिक तस्वीर

MP News: मध्य प्रदेश में सोनम रघुवंशी और अर्चना तिवारी के बाद अब ग्वालियर से भी एक युवती लापता हो गई है. युवती ने कुछ दिन पहले अपने बॉय फ्रेंड के साथ शादी की थी और मायके वालों से खुद को खतरा बताया था. फिर अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई. जिसके बाद पुलिस युवती की तलाश में जुटी हुई है.

मायके वालों के ससुरालवालों को जान का खतरा बताया था

मध्य प्रदेश में इन दिनों युवतियों के अचानक लापता होने की कई घटनाएं सामने आ रही हैं. कुछ दिन पहले इंदौर की सोनम रघुवंशी, इसके बाद कटनी की रहने वाली अर्चना तिवारी के अचानक लापता होने की घटना सामने आई थी. अब ग्वालियर की रहने वाली एक शादीशुदा युवकी फिर लापता हो गई है. युवती ने कुछ दिन पहले अपने परिवार के खिलाफ जाकर बॉयफ्रेंड से शादी की थी. इसके बाद युवती ने कहा था कि मेरे मायके वालों से मुझे, मेरे पति और ससुराल वालों को जान का खतरा है. फिर अचानक युवती लापता हो गई. अभी तक युवती का कोई पता नहीं चल सका है. फिलहाल ग्वालियर पुलिस युवती की तलाश में जुटी हुई है.

नेपाल बॉर्डर से पकड़ी गई थी अर्चना तिवारी

इसके पहले कटनी की रहने वाली अर्चना तिवारी इंदौर से घर आते समय ट्रेन से अचानक लापता हो गई थी. जिसके बाद पुलिस और GRP ने अर्चना को ढूंढने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया था और 13 दिनों बाद पुलिस को अर्चना तिवारी नेपाल बॉर्डर पर मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने भोपाल में अर्चना के ताऊ को सुपुर्द किया. इससे पहले अर्चना का मेडिकल परीक्षण भी कराया गया. 7 अगस्त को इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस से कटनी जाते समय अर्चना तिवारी लापता हुई थी.

ये भी पढ़ें: Bhopal News: कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद की मुश्किलें बढ़ीं, फर्जी दस्तावेज मामले में हो सकती है 10 साल की सजा

Exit mobile version