Vistaar NEWS

Video: सिवनी में भालू की गुर्राहट के बाद बाघ दुम दबाकर भागा, पेंच टाइगर रिजर्व में भालू पर हमला करने पहुंचा था बाघ

Seeing the bear's roar the tiger ran away with his tail between his legs.

भालू की गुर्राहट देखकर बाघ दुम दबाकर भाग गया.

Seoni Tiger: सिवनी के पेंच टाइगर रिजर्व से एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बाघ धीरे-धीरे भालू पर हमला करने की फिराक में उसके पास पहुंचता है. बाघ जैसे ही भालू के करीब आता है, एक पल के लिए ऐसा लगता है कि वह अब भालू पर हमला कर देगा. लेकिन भालू की गुर्राहट देख बाघ डर जाता है और दुम दबाकर जंगल की ओर भाग जाता है. वहीं इस रोमांचक नजारे को पर्यटकों ने कैमरे में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.

Exit mobile version