Vistaar NEWS

Mhow: जिस महू में भारत की जीत के बाद भड़की थी हिंसा, होली के दिन कैसा था वहां का माहौल?

After the violence harmonious atmosphere on Holi in Mhow

इंदौर के महू में हिंसक झड़प के बाद होली के दिन माहौल सौहार्दपूर्ण दिखाई दिया.

Mhow Holi After Violence: इंदौर के महू में हुई हिंसा के बाद होली के दिन नजारा बदला हुआ दिखाई दिया. रमजान का जुमा और होली एक ही दिन होने के बाद भी माहौल सौहार्दपूण रहा. त्योहार के दिन गंगा जमुना तहजीब देखने को मिली. हिंदू और मुस्लिम दोनों ही समुदायों ने एक साथ मिलकर त्योहार मनाया.

हिंदुओं के गले मिलकर गुलाल लगाया

इंदौर के जिस महू में कुछ दिन पहले हिंसक झड़प के बाद बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात करनी पड़ी थी. वहां अब होली में भाईचारे की मिसाल पेश की गई. होली के दिन दोनों समुदायों के लोगों ने एक-दूसरे को बधाई दी. मुस्लिम समाज के लोगों ने हिंदू भाईयों को गले लगाकर गुलाल लगाया और बधाई दी. इतना ही नहीं होली में हिंदुओं की टोली का मोहल्लों में स्वागत भी किया.

ये भी पढ़ें: Indore: इंदौर हिंसा के 4 आरोपियों पर रासुका; 40 लोगों पर FIR, शहर काजी बोले- गलत कार्रवाई की गई

गंगा-जमुना तहजीब की हुई तारीफ

कुछ दिन पहले तक कोई सोच भी नहीं सकता था कि होली के दिन महू में यह नजारा देखने को मिलेगा. हाल ही में हुई हिंसक झड़प में जिस तरह आगजनी और पथराव हुआ था, उसके बाद संवेदनशील इलाकों में बड़ी संख्या में फोर्स तैनात की गई थी. होली में ड्रोन कैमरों से निगरानी की जा रही थी. लेकिन होली के दिन इसके विपरीत नजारा दिखा. महू में गंगा-जमुना तहजीब की सभी लोग अब तारीफ कर रहे हैं.

भारत की जीत का जश्न मनाने पर हुआ बवाल

ICC चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के चैंपियन के बाद जश्न मनाने पर इंदौर में हिंसक झड़प हो गई थी. महू में जीत का जुलूस निकालने के दौरान दो समुदायों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि कुछ असामाजिक तत्वों ने जुलूस पर पथराव कर दिया. इसके बाद दो गुट आमने-सामने आ गए. पेट्रोल बम चलाए गए. इतना ही नहीं कई गाड़ियों में आग लगा दी गई. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लाठीचार्ज करके भीड़ को खदेड़ा. जामा मस्जिद क्षेत्र के पास से गुजने पर पथराव, कई गाड़ियों में आग लगाई थी.

पथराव के बाद हुई थी आगजनी

भारत के चैंपियन बनने पर इंदौर में जुलूस निकाला गया था. जैसे ही जुलूस शहर के जामा मस्जिद मार्ग, पत्ती बाजार सहित अन्य इलाकों से गुजरा, तो कुछ लोगों ने आपत्ति जताई. जिसके बाद दो पक्ष आमने-सामने आ गए और जुलूस पर पथराव कर दिया गया. इसके बाद दोनों पक्षों में हिंसक झड़प हो गई. एक-दूसरे पर पेट्रोल बम फेंके गए और कई गाड़ियों में आग लगा दी. बताया जा रहा है कि जामा मस्जिद क्षेत्र में पटाखा फोड़ने को लेकर विवाद हुआ था.

Exit mobile version