Vistaar NEWS

MP Weather Update: एमपी में मावठा गिरने के बाद बढ़ेगी ठंड, 2 से 3 डिग्री लुढ़केगा पारा, कई जिलों में बारिश का अलर्ट

Weather news

मौसम समाचार

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में मावठा गिरने और कई इलाकों में कोहरा छाने के बाद सर्दी का असर और तेज होने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में सक्रिय मौसमी प्रणालियों के चलते आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है. गुरुवार को ग्वालियर, दतिया सहित पांच जिलों में मध्यम कोहरा देखने को मिला, जबकि शुक्रवार से उत्तरी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना जताई गई है.

24 जनवरी से एमपी में दिखेगा पश्च‍िमी विक्षोभ का प्रभाव

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, पश्चिम और उत्तर भारत तथा उत्तर प्रदेश के ऊपर दो चक्रवाती परिसंचरण सक्रिय हैं. इसके साथ ही एक पश्चिमी विक्षोभ का भी प्रभाव बना हुआ है. ये सभी सिस्टम धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे हैं, जिसके कारण उत्तर प्रदेश, बिहार समेत कई राज्यों में मौसम का मिजाज बदला है. इसी क्रम में 24 जनवरी से मध्य प्रदेश में भी इनका असर दिखने लगेगा. इस दौरान बादल छाने के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है. वहीं, 23 जनवरी को ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़ और छतरपुर जिलों में बारिश के आसार हैं.

सिस्‍टम के साथ ठंड का असर भी बढ़गे

मौसम विभाग का कहना है कि जैसे-जैसे ये सिस्टम आगे बढ़ेंगे, वैसे-वैसे ठंड बढ़ेगी और न्यूनतम तापमान में गिरावट आएगी. फिलहाल प्रदेश के उत्तरी हिस्सों में कोहरे का प्रभाव बना हुआ है. गुरुवार सुबह ग्वालियर, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़ और छतरपुर में मध्यम कोहरा दर्ज किया गया, जबकि भोपाल, इंदौर, उज्जैन सहित कई अन्य जिलों में हल्का कोहरा छाया रहा.

मंदसौर सबसे ठंडा जिला

प्रदेश में ठंड का असर पहले से ही महसूस किया जा रहा है. मंगलवार और बुधवार की रात में मंदसौर सबसे ठंडा जिला रहा, जहां न्यूनतम तापमान 5.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राजगढ़ और छतरपुर समेत कई अन्य जिलों में भी तापमान एक अंक के आसपास रहा. बड़े शहरों की बात करें तो ग्वालियर में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री, भोपाल में 10.8 डिग्री, इंदौर में 12.2 डिग्री, उज्जैन में 12 डिग्री और जबलपुर में 12.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आने वाले दिनों में मौसम के इस बदलाव से ठंड और बढ़ने के आसार हैं.

ये भी पढे़ं- एमपी में वेस्टर्न डिस्टरबेंस से बदलेगा मौसम, 23-24 जनवरी को मावठे की बारिश का अलर्ट, कई जिलों में छाएगा कोहरा

Exit mobile version