MP News: मध्य प्रदेश में खाद संकट को लेकर राज्य के कृषि मंत्री एदल सिंह कंषाना का बेतुका बयान सामने आया है. मंत्री ने खाद के लिए हो रहे हंगामे को साजिश करार दिया है. खाद के लिए लाइन में बड़ी संख्या में भीड़ को लेकर एदल सिंह कंषाना ने कहा कि 100 लोगों के बीच 4 लोग घुसा दिए जाते हैं. वहीं मंत्री के बयान के बाद विपक्ष ने सरकार पर हमला बोला है.
‘किसानों को गुमराह करने की साजिश है’
राजधानी भोपाल में मीडिया ने एदल सिंह कंषाना ने मंत्री से प्रदेश में खाद संकट को लेकर सवाल किए. मंत्री से जब पूछा गया कि खाद वितरण केंद्रों पर किसानों को खाद लेने में काफी दिक्कत क्यों हो रही है. इस पर मंत्री ने जवाब देते हुए कहा, ये प्री प्लान्ड और विरोधियों की साजिश है. कंषाना ने कहा, ‘100 लोगों के बीच 4 लोग घुसा दिए जाते हैं, जो हो-हल्ला करते हैं, कोई थप्पड़ देता है. यह सब प्री-प्लान है और हमारे किसानों को गुमराह करने की साजिश है.’
विपक्ष ने सरकार पर हमला बोला
राज्य के किसान संगठनों का कहना है कि असली समस्या खाद की समय पर उपलब्धता और वितरण प्रणाली की असमानता है, जिसे सही समय पर देखने और सुधारने की आवश्यकता है. इसके अलावा, विपक्षी दलों ने कृषि मंत्री के बयान पर जमकर हमला बोला है. विपक्षी नेताओं ने कहा कि सरकार किसानों के दर्द को नजरअंदाज कर रही है. विपक्ष ने मंत्री के बयान पर स्पष्टीकरण की मांग की है.
ये भी पढे़ं: Bhopal Metro का टाइम टेबल जारी, जानिए किस स्टेशन पर कितने बजे मिलेगी मेट्रो
