Vistaar NEWS

MP: गुजरात दौरे पर साथ गईं पत्नी को लाना भूल गए कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान! याद आया तो लौटा दिया 22 गाड़ियों का काफिला

Agriculture Minister Shivraj Singh Chouhan, wife Sadhana Singh

कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, पत्नी साधना सिंह

MP News: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार यानी 19 जुलाई को गुजरात के जूनागढ़ और वेरावल जिले के दौरे पर थे. यहां उनके साथ ऐसी घटना हुई जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई है. स्थानीय मीडिया के अनुसार वे जल्दी में जूनागढ़ से अपने काफिले के साथ राजकोट रवाना हो गए, लेकिन उनकी पत्नी साधना सिंह पीछे छूट गईं. जब कृषि मंत्री को याद आया कि उनकी पत्नी काफिला में नहीं हैं तो उन्होंने 22 गाड़ियों के काफिले को लौटा दिया.

सभा के दौरान बार-बार घड़ी देखते रहे

कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी पत्नी साधना सिंह के साथ शनिवार को गुजरात दौरे पर थे. जूनागढ़ के मूंगफली अनुसंधान केंद्र में किसानों और लखपति दीदी योजना से जुड़ी महिलाओं से एक संवाद कार्यक्रम में कृषि मंत्री शामिल हुए. स्थानीय मीडिया के मुताबिक रात 8 बजे उन्हें फ्लाइट पकड़नी थी और वे रास्ता खराब होने के कारण वे जल्दी में थे. भाषण के दौरान उन्होंने जिक्र करते हुए कहा था कि राजकोट का रास्ता खराब है, अगली बार फुर्सत से आऊंगा.

गेस्ट हाउस में भूले

कृषि मंत्री की पत्नी साधना सिंह जूनागढ़ में गिरनार दर्शन किए और गेस्ट पहुंच चुकी थीं. किसानों और लखपति दीदी योजना के कार्यक्रम से लौटकर राजकोट के लिए निकल गए. कृषि मंत्री के ऑफिस की ओर से सफाई दी गई कि कार्यक्रम गेस्ट हाउस परिसर में हो रहा था. गेस्ट हाउस की इमारत दूसरी ओर थी, जहां साधना सिंह थीं. सुरक्षा में लगे पुलिस वाहन दूसरी दिशा में खड़े कर दिए गए थे, जिन्हें घुमाकर लाने में लगभग 10 मिनट का समय लगा. बाकी जो बातें इस मामले में कही जा रही हैं, उनमें कोई सच्चाई नहीं है.

ये भी पढ़ें: CM मोहन यादव आज पहुंचेंगे दिल्ली, बोले- एमपी को वैश्विक निवेश केंद्र के रूप में स्थापित करने के लिए अहम रही दुबई-स्पेन यात्रा

सोमनाथ ज्योतिर्लिंग के किए दर्शन

गुजरात के वेरावल में स्थित सोमनाथ ज्योतिर्लिंग के केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और पत्नी साधना सिंह ने दर्शन किए. यहां उन्होंने जलाभिषेक और ध्यान एवं आरती की. इसके अलावा उन्होंने जूनागढ़ में स्थित गिर नेशनल पार्क में सिंह दर्शन किए.

Exit mobile version