Vistaar NEWS

Bhopal: इंडिगो सकंट के बाद बढ़ी यात्रियों संख्‍या, एयर इ‍ंडिया ने भोपाल-बेंगलुरु रूट पर शुरू की अतिरिक्‍त उड़ान सेवा

Air India Flight

एयर इंडिया फ्लाइट

Bhopal News: यात्रियों की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए एयर इंडिया ने बेंगलुरु-भोपाल-बेंगलुरु रूट पर सीमित अवधि के लिए अतिरिक्त फ्लाइट संचालित करने का निर्णय लिया है. यह विशेष हवाई सेवा 14 दिसंबर 2025 से 19 दिसंबर 2025 तक उपलब्ध रहेगी, जिससे राजा भोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दक्षिण भारत के प्रमुख शहर बेंगलुरु के लिए हवाई संपर्क और मजबूत होगा.

एयर इंडिया की अतिरिक्‍त उड़ानें

एयर इंडिया द्वारा जारी उड़ान कार्यक्रम के अनुसार अतिरिक्त फ्लाइट नंबर AI 3391 दोपहर 2.30 बजे बेंगलुरु से रवाना होकर भोपाल पहुंचेगी, जबकि वापसी में फ्लाइट नंबर AI 3392 भोपाल से दोपहर 3.05 बजे बेंगलुरु के लिए उड़ान भरेगी. यह अतिरिक्त उड़ान त्योहारी सीजन और बिजनेस ट्रैवल के कारण बढ़ी मांग को ध्यान में रखकर शुरू की जा रही है.

अतिरिक्‍त उड़ानों से यात्रियों को मिलेगी राहत

वर्तमान में इस रूट पर इंडिगो एयरलाइंस की ओर से रोजाना दो उड़ानें संचालित की जा रही हैं, जबकि शनिवार और रविवार को यात्रियों की अधिक संख्या को देखते हुए तीन फ्लाइट्स उपलब्ध रहती हैं. एयर इंडिया की अतिरिक्त सेवा जुड़ने के बाद 14 से 19 दिसंबर के बीच भोपाल-बेंगलुरु मार्ग पर प्रतिदिन कुल चार उड़ानें संचालित होंगी, जिससे यात्रियों को टिकट उपलब्धता और यात्रा समय दोनों में राहत मिलेगी.

ये भी पढे़ं- 20 दिसंबर को PM मोदी दिखाएंगे भोपाल मेट्रो को हरी झंडी, CM मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर रहेंगे मौजूद

Exit mobile version