MP Rain: मध्य प्रदेश में पिछले एक हफ्ते से हो रही बारिश के कारण जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. शनिवार को रीवा में बारिश के कारण एयरपोर्ट की बाउंड्री की दीवार गिर गई. एयरपोर्ट के मैदान में भी पानी भर गया है. वहीं सीधी में गड्ढे के पानी में डूबकर 2 भाइयों की मौत हो गई. चित्रकूट में भी लगातार बारिश के कारण सड़कों पर पानी भर गया है. सड़कों पर नाव चलाने की नौबत आ गई है. वहीं चित्रकूट में ट्रक पलटने से 2 किलोमीटर लंबा जाम लग गया.
सीधी में 2 बच्चों की मौत
सीधी जिले में बारिश के पानी में डूबने से 2 बच्चों की मौत हो गई. मामला जिला मुख्यालय से लगभग 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित कुचवाही के शैरपुर रोड के मुख्य मार्ग का है. यहां रेलवे लाइन के पास ठेकेदार खुदवाए गड्ढे में भारी बरसात के कारण पानी जमा हो गया था. यहीं से लोग आ-जा रहे हैं. जल भराव के कारण रास्ता ना दिखाने से रोड पार कर रहे दो मासूमों का पैर फिसलने से गहरी खाई में चले गए. जिससे गौरव(11) और नीतीश(10) की मौत हो गई. दोनों भाई थे.
सतना-चित्रकूट मार्ग पर लगा जाम
बारिश के कारण सड़कों की स्थिति बहुत बिगड़ गई है. सतना चित्रकूट मार्ग पर ट्रक पलटने से 2 किलोमीटर लंबा जाम लग गया है. ट्रक पलटने के कारण एक लाइन खुलवाई गई थी और दूसरी तरफ लंबा जाम लग गया. फिलहाल जाम खुलवाने के लिए ट्रैफिक पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है.
शहडोल में कच्चा मकान गिरने से पुजारी की मौत
शहडोल जिले में बारिश का दौर लगातार जारी है. तेज बारिश से नदी नाले उफान पर हैं. कच्चे मकान बारिश की वजह से गिर रहे हैं और कई रास्ते बंद होगए हैं. ब्यौहारी क्षेत्र में शुक्रवार शाम बारिश का तांडव देखने को मिला. जहां नदी उफान पर आ आने से एक घर के चारों तरफ जल भराव हो गया, परिवार घर के अंदर फंस गया. जिसके बाद पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाकर चार घंटे की कड़ी मेहनत के बाद परिवार के 6 सदस्यों को सुरक्षित बाहर निकाल कर सुरक्षित स्थान में पहुंचाया गया.
वहीं देवलौंद में तेज बारिश की वजह से कच्चा मकान ढह गया, जिसमें पुजारी की मौत हो गई.
रीवा में एयरपोर्ट की बाउंड्री गिरी
रीवा में हुई मूसलाधार बारिश के बाद रीवा एयरपोर्ट पर पानी लबालब भर गया. यह पहली बार नहीं है, जब रीवा एयरपोर्ट के अंदर पानी भरा हो. पिछली बारिश में भी रीवा एयरपोर्ट के अंदर पानी भर गया था अब दीवार ढह गई. फिलहाल दीवार गिरने के बाद मलबा हटाया जा रहा है. साथ ही एयरपोर्ट की दीवार को लेकर कांग्रेस ने सरकार की व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं.
ये भी पढ़ें: MP: कूनो नेशनल पार्क में 8 साल की चीता नभा की मौत, नामीबिया से लाई गई थी, एक हफ्ते से चल रहा था इलाज
