Indore News: इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पानी से हुई 17 लोगों की मौतों पर पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय ने सीएम मोहन यादव को पत्र लिखा है. आकाश विजयवर्गीय ने पत्र में दूषित पानी मामले में मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये की जगह 5 लाख रुपये देने का आग्रह किया है.
सीएम ने की मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख की घोषणा
इंदौर के भागीरथपुरा इलाके में दूषित पानी पीने से 17 लोगों की मौत हो गई और सैकड़ों लोग बीमार हो गए. सीएम ने इस घटना में सभी मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये देने की घोषणा की है.
सीएम ने मामले में कई अधिकारियों को किया सस्पेंड
दूषित पानी से हई मौतों के बाद सरकार भी एक्शन में नजर आई. सीएम मोहन यादव से लेकर कई कैबिनेट मंत्रियों ने इंदौर पहुंचकर मामले का जायजा लिया. सीएम मोहन यादव ने मामले में कार्रवाई करते हुए नगर निगम आयुक्त को पद से हटा दिया. वहीं अपर आयुक्त, पीएचई प्रभारी, जोन उपयंत्री और सहायक यंत्री काे सस्पेंड कर दिया.
हाई कोर्ट ने मुख्य सचिव को किया तलब
इस मामले में हाई कोर्ट में भी कई जनहित याचिकाएं दर्ज हुई है, जिन पर आज सुनावाई हुई है. दूषित पानी मामले को हाई कोर्ट ने गंभीर मानते हुए 15 जनवरी को मुख्य सचिव को तलब करने के निर्देश दिए हैं. इस मामले में कोई ने सख्त रुख अपनाते हुए प्रशासनिक जवाबदेही तय की है.
ये भी पढे़ं- Indore Water Crisis: इंदौर दूषित पानी मामले में हाई कोर्ट सख्त, मुख्य सचिव को 15 जनवरी को किया तलब
