Delhi Blast: दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार शाम बड़ा धमाका हुआ है. इस धमाके में 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं, जिनमें कई की हालत गंभीर बताई जा रही है. धमाका एक खड़ी कार में हुआ, जिसके बाद कार में भीषण आग लग गई. इससे पास में खड़ी आठ अन्य गाड़ियों में भी आग फैल गई. हादसे में घायलों को लोकनायक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद दिल्ली पुलिस ने पूरे शहर में हाई अलर्ट जारी कर दिया है. वहीं, सरकार ने देश के संवेदनशील इलाकों समेत धार्मिक नगरों में भी हाई अलर्ट जारी कर दिया है.
मध्य प्रदेश में पुलिस कमिश्नर ने दिए सख्त निर्देश
दिल्ली धमाके के बाद मध्य प्रदेश में भी हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. NIA और राज्य की एंटी-टेरर एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट पर हैं. डीजीपी कैलाश मकवाना ने सभी आईजी, डीआईजी और एसपी को सख्त निर्देश जारी किए हैं. भोपाल को हाई अलर्ट जोन में रखा गया है. पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा ने सभी थानों, चौकियों और स्पेशल यूनिट्स को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं. कंट्रोल रूम को 24 घंटे एक्टिव मोड पर रखा गया है. भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर में सर्चिंग, नाकाबंदी और चेकिंग अभियान बढ़ा दिए गए हैं.
सीमावर्ती जिलों में बढ़ाई निगरानी – आईजी इंटेलीजेंस
आईजी इंटेलीजेंस डॉ. आशीष ने वायरलेस मैसेज जारी कर सभी एसपी को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं. मध्य प्रदेश से सटी सीमाओं वाले जिलों में विशेष चौकसी बरतने, बॉर्डर इलाकों में सघन पेट्रोलिंग और चेकिंग करने के आदेश दिए गए हैं. भीड़भाड़ वाले इलाकों, रेलवे स्टेशन, बाजार और बस स्टैंड पर पुलिस को खास नजर रखने को कहा गया है. लोकल इंटेलीजेंस और क्राइम ब्रांच की टीमों को भी एक्टिव मोड में रहने के निर्देश दिए गए हैं. मध्य प्रदेश के नौ सीमावर्ती जिलों में रात के समय गश्त बढ़ाई गई है.
ग्वालियर और उज्जैन में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
दिल्ली की घटना के बाद ग्वालियर को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है. एसएसपी धर्मवीर सिंह ने जिले के सभी थानों को सतर्क कर दिया है. शहर के अलग-अलग इलाकों में लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है. वहीं, धार्मिक नगरी उज्जैन में भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. दिल्ली के लाल किला मैदान के बाहर हुए विस्फोट में 10 लोगों की मौत के बाद उज्जैन पुलिस को हाई अलर्ट किया गया है. एसपी प्रदीप शर्मा ने बीडीएस की टीम के साथ कार्तिक मेले में पहुंचकर भीड़भाड़ वाले इलाकों में चेकिंग अभियान चलाया. उन्होंने पुलिस बल को हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखने और सुरक्षा में कोई लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए हैं.
आईजी इंटेलीजेंस के मुताबिक, मध्य प्रदेश के सभी बड़े धार्मिक नगरों, पार्किंग क्षेत्रों और सीमावर्ती जिलों में हाई अलर्ट जारी किया गया है. रात के समय नाइट पेट्रोलिंग बढ़ाई गई है और सभी सुरक्षा एजेंसियों को आपसी समन्वय बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं.
एटीएस भी हुई अलर्ट संदिग्धों पर निगरानी तेज
दिल्ली धमाके के बाद भोपाल सहित पूरे प्रदेश में एटीएस को भी अलर्ट कर दिया गया है. संवेदनशील इलाकों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. हाल ही में भोपाल से गिरफ्तार अदनान की चैट से खुलासा हुआ था कि वह ISIS आतंकवादी संगठन के संपर्क में था और दिल्ली में धमाके की प्लानिंग कर रहा था. इसको देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां अतिरिक्त सतर्कता बरत रही हैं.
मध्य प्रदेश पुलिस मुख्यालय से लेकर जिलों तक सभी अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. डीजीपी कैलाश मकवाना ने साफ कहा है कि किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सुरक्षा एजेंसियों को हर स्तर पर समन्वय बनाकर कार्रवाई करनी होगी. कंट्रोल रूम को भी 24 घंटे एक्टिव मोड पर रखा गया है.
ये भी पढ़ें- धमाके से दहली दिल्ली, 11 लोगों की मौत के बाद यूपी से मुंबई तक अलर्ट, PM मोदी ने ब्लास्ट पर जताया दुख
रायपुर में भी अलर्ट के बाद जगह-जगह चेकिंग अभियान
दिल्ली में हुए धमाके के बाद छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी पुलिस को हाई अलर्ट कर दिया गया है. एसएसपी रायपुर ने राजधानी पुलिस को चौकन्ना रहने के निर्देश दिए हैं. रेलवे स्टेशन, बाजार और बस स्टैंड जैसे भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिस की पैनी नजर रखी जा रही है. लोकल इंटेलीजेंस और क्राइम ब्रांच की टीमों को भी सक्रिय मोड में रहने के लिए कहा गया है. रायपुर में जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. बस स्टैंड इलाके में गाड़ियों की जांच की जा रही है और शहरभर में पुलिस ने गश्त बढ़ा दी है.
बिलासपुर में भी जारी हुआ हाई अलर्ट
वहीं, बिलासपुर में भी दिल्ली के लाल किला क्षेत्र में हुए ब्लास्ट के बाद हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. एसएसपी रजनेश सिंह ने जिले में सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने हाइकोर्ट, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, ढाबा, रेस्टोरेंट और अस्पताल जैसे संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने को कहा है. पुलिस को पेट्रोलिंग तेज करने के साथ ही हर चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं. बिलासपुर पुलिस को यह भी कहा गया है कि जहां कहीं भी संदिग्ध गतिविधियां दिखाई दें, वहां तुरंत कार्रवाई की जाए और संबंधित लोगों से पूछताछ की जाए.
