Vistaar NEWS

MP Weather: अगले 3 दिनों में तेज आंधी के साथ बारिश; कई जिलों में हुई बूंदाबांदी, पारा फिर लुढ़का

Alert of thunderstorm with heavy rain in Madhya Pradesh

मध्य प्रदेश में तेज आंधी के साथ बारिश का अलर्ट जारी.

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में अगले तीन दिनों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के ज्यादातर जिलों में पानी गिरेगा. कुछ जगहों पर तेज आंधी के साथ बारिश होगी. इस दौरान 50 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं भी चेलेंगी. जबलपुर, ग्वालियर, चंबल, नर्मदापुरम, रीवा, सागर-शहडोल संभाग सबसे ज्यादा प्रभावित होंगे.

रंग पंचमी से भीगेगा मध्य प्रदेश

रंग पंचमी यानी कल से आधे मध्य प्रदेश में बारिश होगी. होली के बाद से ही प्रदेश के कई जिलों में हल्की बूंदाबांदी देखी जा रही है. जिसके कारण तापमान में 3 डिग्री से ज्यादा की गिरावट आ गई है. प्रदेश में 2 साइक्लोनिक सिस्टम एक्टिव हैं. जिसके कारण कई जिलों में बादल दिखाई दे रहे हैं.

नया वेदर सिस्टम एक्टिव होगा

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होते ही के बाद मध्य प्रदेश में नया वेदर सिस्टम एक्टिव होगा. जिसकी वजह से यहां अगले 2 दिनों में बारिश होगी. हालांकि अभी भी दो साइक्लोनिक सिस्टम के कारण पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में हल्की बूंदाबांदी देखी जा रही है. की वजह से पिछलेअभी भी 2 वहीं तापमान में गिरावट होने से बढ़ती गर्मी से लोगों को राहत मिली.

मार्च में मिलाजुला दिखा मौसम का मिजाज

मार्च महीने के शुरुआत में पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाओं के कारण मध्य प्रदेश में ठंड लौट आई थी. लोग सड़कों पर अचानक सड़कों पर लोग स्वेटर और जैकेट पहने नजर आने लगे थे. न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री तक पहुंच गया था. वहीं दूसरा हफ्ता खत्म होते ही अप्रैल जैसी गर्मी की आहट होने लगी थी. पारा 40 के पार पहुंच गया था. अब एक बार फिर से मौसम के तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है.

Exit mobile version