Vistaar NEWS

Bhopal: इंजन में तकनीकी खराबी से भोपाल से मुंबई की एयर इंडिया फ्लाइट रद्द, उड़ान कैंसिल होने से 180 यात्री प्रभावित

Air India Flight

एयर इंडिया फ्लाइट

Bhopal News: राजा भोज एयरपोर्ट से गुरुवार दोपहर मुंबई के लिए रवाना होने वाली एअर इंडिया की फ्लाइट एआई-634 तकनीकी कारणों के चलते उड़ान नहीं भर सकी. विमान की नियमित सुरक्षा जांच के दौरान इंजन में खराबी सामने आई, जिसके बाद सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए टेकऑफ की अनुमति नहीं दी गई और अंततः फ्लाइट को रद्द करना पड़ा. इस वजह से विमान में सवार करीब 180 यात्रियों की यात्रा प्रभावित हुई.

तकनीकी खराबी से फ्लाइट ने नहीं भरी उड़ान

एयरपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार, मुंबई से भोपाल आने वाली एअर इंडिया की फ्लाइट एआई-633 अपने निर्धारित समय 12:45 बजे से करीब 35 मिनट की देरी से भोपाल पहुंची थी. इसी विमान को आगे मुंबई के लिए एआई-634 के रूप में उड़ान भरनी थी, लेकिन तकनीकी निरीक्षण के दौरान इंजन में गड़बड़ी पाए जाने पर उड़ान निरस्त करने का निर्णय लिया गया.

एयरलाइन ने यात्रियों के लिए किया वैकल्पिक इंतजाम

फ्लाइट रद्द होने के बाद एयरलाइन की ओर से यात्रियों के लिए वैकल्पिक इंतजाम किए गए. कुछ यात्रियों को इंडिगो की मुंबई जाने वाली उड़ानों में समायोजित किया गया, जबकि कई यात्रियों ने टिकट रद्द कर रिफंड लेने का विकल्प चुना. शेष यात्रियों को आने वाले दिनों में एअर इंडिया की अन्य उड़ानों से मुंबई भेजने की व्यवस्था की गई.

कल भोपाल में मौसम खराब होने पर कई उड़ाने हुई प्रभावित

इधर, गुरुवार को मौसम की स्थिति के कारण भोपाल एयरपोर्ट पर अन्य उड़ानों का संचालन भी प्रभावित रहा. दिल्ली, रायपुर, अहमदाबाद और बेंगलुरु से आने-जाने वाली कुल छह उड़ानें 30 से 45 मिनट की देरी से संचालित हुईं. एयरपोर्ट प्रशासन का कहना है कि इसके बावजूद परिचालन व्यवस्था सामान्य बनी रही और यात्रियों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराई गई.

ये भी पढे़ं- रतलाम जिला अध्यक्ष का जीतू पटवारी ने इस्तीफा किया नामंजूर, कांग्रेस में दिखाई दी थी गुटबाजी

Exit mobile version