MP Weather Update: मध्य प्रदेश में 23 और 24 जनवरी को मावठे की बारिश होने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के अनुसार यह स्थिति एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ के कारण बनेगी, जिसका असर ग्वालियर, रीवा सहित प्रदेश के करीब 10 जिलों में देखने को मिलेगा. इस दौरान कई जिलों में कोहरा भी छाया रहेगा. बुधवार सुबह ग्वालियर, भिंड, दतिया, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना और रीवा में मध्यम स्तर का कोहरा दर्ज किया गया, जबकि भोपाल, इंदौर, उज्जैन समेत अन्य शहरों में हल्का कोहरा देखने को मिला.
रात के तापमान में नहीं होगा बदलाव
मौसम विभाग का कहना है कि फिलहाल रात के तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. दिन में धूप निकलने से ठंड का असर कम महसूस किया जाएगा और न्यूनतम व अधिकतम तापमान दोनों में बढ़ोतरी की संभावना है. हालांकि, वेस्टर्न डिस्टरबेंस के गुजरने के बाद ठंड का एक और दौर लौट सकता है. जनवरी के आखिरी दिनों में तापमान में गिरावट के साथ शीतलहर चलने की आशंका भी जताई गई है. इससे पहले दिन के समय हल्की गर्मी और रातों में ठंड का असर बना रहेगा.
23-24 जनवरी को होगी बारिश
बारिश को लेकर अनुमान है कि 23 जनवरी को ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड और दतिया में बूंदाबांदी या हल्की बारिश हो सकती है. वहीं 24 जनवरी को ग्वालियर, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा और मऊगंज में बारिश का असर देखने को मिल सकता है.
मंदसौर प्रदेश का सबसे ठंडा शहर
तापमान की बात करें तो हाल के दिनों में मंदसौर प्रदेश का सबसे ठंडा शहर दर्ज किया गया, जहां न्यूनतम तापमान 5.9 डिग्री सेल्सियस रहा. इसके अलावा राजगढ़ में 6.6 डिग्री, शाजापुर में 7.1 डिग्री, दतिया में 8.6 डिग्री और शिवपुरी में 9 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया. बड़े शहरों में भोपाल का न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री, इंदौर का 8.4 डिग्री, ग्वालियर का 10 डिग्री, उज्जैन का 9.8 डिग्री और जबलपुर का 14.5 डिग्री सेल्सियस रहा. प्रदेश के अधिकांश अन्य शहरों में भी न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से ऊपर दर्ज किया गया है.
ये भी पढे़ं- जबलपुर में बढ़ते अपराधों के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, कार्यकर्ताओं ने एसपी कार्यालय का किया घेराव
