Vistaar NEWS

Sidhi: पोते की जलती चिता में कूदकर बुजुर्ग ने दी जान; परिवार में 2 लोगों की मौत के बाद सदमे में थे

An elderly man committed suicide jumping grandson's funeral pyre in Sidhi

सीधी में एक बुजुर्ग ने अपने पोते की जलती चिता में कूदकर जान दे दी.

Sidhi Grand Father Death: सीधी में एक बुजुर्ग ने अपने पोते की चिता में कूदकर जान दे दी. इसके पहले पोते ने अपनी पत्नी की हत्या करके आत्महत्या की थी. घर में 2 लोगों की मौत के बाद बुजुर्ग सदमे में थे. इस कारण वो पोते की चिता पर ही लेट गए और जान दे दी.

पोते ने की थी पत्नी की हत्या

पूरा मामला बहरी थाना क्षेत्र के सिहोलिया गांव का है. जहां शुक्रवार को अभयराज यादव (34) ने अपनी पत्नी सविता यादव (30) की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी थी. इसके बाद अभय राज ने खुद भी फांसी लगाकर जान दे दी. घर में अचानक 2 लोगों की मौत के राम अवतार यादव सदमे में थे. इसलिए उन्होंने खुद भी आत्महत्या कर ली.

ये भी पढ़ें: Video: भोपाल की VIP रोड पर एक बार फिर हाई वोल्टेज ड्रामा; बॉयफ्रेंड ने युवती पर बरसाए थप्पड़, सिर धड़ से अलग करने की दी धमकी

बिना किसी को बताए श्मशान घाट चले गए

रात में अभय और उसकी पत्नी का अंतिम संस्कार करने के बाद पूरा परिवार घर वापस आ गया था. लेकिन राम अवतार यादव पोते और उसकी पत्नी की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पा रहे थे. देर रात बिना बताए वह घर से निकलकर श्मशान घाट पहुंच गए. इसके बाद अपने पोते की जलती चिता में कूदकर जान दे दी.

पत्नी पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ 5 वार किए

पुलिस ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि अभयराज यादव का अपनी पत्नी सविता यादव से झगड़ा हो गया था. विवाद इतना बढ़ा कि उसने पत्नी पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ 5 बार वार किया. इसमें पत्नी की मौत हो गई. इसके बाद अभयराज खुद भी फांसी पर झूल गया.

सुबह पहुंचे तो अधजला शव मिला

अभयराज और उसकी पत्नी सविता का अंतिम संस्कार करने के बाद देर रात सभी लोग सो गए. सुबह उठकर देखा तो राम अवतार यादव अपने कमरे में नहीं दिखे. इसके बाद सभी लोगों ने आसपास बुजुर्ग की तलाश की लेकिन उनका पता नहीं चल सका. जिसके बाद बुजुर्ग के श्मशान घाट में होने की सूचना मिली. जब परिवार के लोगों ने जाकर देखा तो पोते की ही चिता पर राम अवतार यादव का अधजला शव मिला.

विवाद के कारणों का पता नहीं लग सका

पुलिस ने बताया कि अभयराज और उसकी पत्नी सविता के बीच में झगड़ा क्यों हुआ था, इसका कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है. परिवार के लोग भी सदमे के कारण बोलने की स्थिति में नहीं हैं. पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. फिलहाल पुलिस मामले में जांच कर रही है.

Exit mobile version